दिल्ली

delhi

गाजियाबाद: चोरी से परेशान व्यापारियों ने किया प्रदर्शन, चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर

By

Published : Jul 24, 2020, 4:26 PM IST

ghaziabad traders protest on the road due stolen, robbery and murder

पिछले कुछ दिनों से गाजियाबाद में चोरी, लूट और हत्या की वारदात बढ़ गई है. इस वजह से स्थानीय व्यापारी काफी दहशत में हैं. इसी के मद्देनजर गुस्साए व्यापारियों ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया.

नई दिल्ली/गाजियाबादःउत्तर प्रदेश केगाजियाबाद में चोरी, लूट और हत्या की हुई ताबड़तोड़ वारदातों से लोग दहशत में हैं. गाजियाबाद के शास्त्री नगर इलाके में दुकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी को अंजाम दिया गया, जिसके बाद व्यापारी गुस्से में आ गए. व्यापारियों ने रोड पर धरना प्रदर्शन किया, जिसके बाद जाम भी लग गया. व्यापारियों का कहना है कि पुलिस अगर अपनी ड्यूटी ठीक से नहीं करेगी, तो जल्द व्यापारी एकजुट होकर बड़ा आंदोलन करेंगे.

व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

मामले में संबंधित चौकी इंचार्ज को लापरवाही बरतने पर लाइन हाजिर कर दिया गया है. लेकिन लोग मांग कर रहे हैं कि चोरों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जाए. संयुक्त व्यापार मंडल मेरठ के अध्यक्ष अरविंद तेवतिया ने कहा कि यहां ना तो व्यापारी सुरक्षित हैं और ना ही व्यापार सुरक्षित हैं.

चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर

व्यापारियों ने कहा कि चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर करने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. जरूरत है ठोस कार्रवाई की. जिससे अपराधियों के हौसले पस्त हो और व्यापारी खुद को सुरक्षित महसूस कर पाए. एक तरफ बिल्डर विक्रम त्यागी की गुमशुदगी के मामले से भी पुलिस अभी तक पर्दा नहीं उठा पाई है. बड़े कारोबारी और व्यापारी लगातार दहशत में चल रहे हैं. उस बीच हो रही चोरी की वारदातें पुलिस की कलई पूरी तरह से खोल रही है.

'कोई नहीं बचा है सुरक्षित'

गाजियाबाद पुलिस चौतरफा दबाव में है. क्योंकि एक तरफ पत्रकार पर हमला होता है. बिल्डर कारोबारी लापता होता है. लगातार चेन स्नेचिंग की वारदातें हो रही हैं. चोरी और लूट रुकने का नाम नहीं ले रही है. सवाल यह है कि आखिर कब तक गाजियाबाद के लोगों को इस असुरक्षा की भावना में जीवन जीने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details