दिल्ली

delhi

गाजियाबाद: पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Mar 21, 2022, 10:54 AM IST

गाजियाबाद पुलिस ने एनकाउंटर में एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए आरोपी पर पूर्व में कई अपराधिक मुकदमें दर्ज है. बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहा था.

पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़
पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद पुलिस द्वारा बदमाशों की धर-पकड़ जारी है.इसी कड़ी मेंसोमवार सुबह तड़के गाजियाबाद पुलिस और कुख्यात बदमाश के बीच आमने सामने से गोलियां चली. इस एनकाउंटर में दीपक नाम का बदमाश पकड़ा गया, जिस पर कई अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं. हाल ही में उसने एक बड़ी लूटपाट की वारदात अंजाम दिया था.

एनकाउंटर गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र में हुआ, जहां पर पुलिस को सुबह मिली थी कि बदमाश दीपक किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए बंथला इलाके में जा रहा है. इसके मद्देनजर पुलिस ने चेकिंग अभियान तेज किया. पुलिस के मुताबिक इसी दौरान जब दीपक अपनी बाइक पर जा रहा था तो पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसने पुलिस पर गोली चला दी. जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें दीपक घायल हो गया है. पुलिस पूछताछ में पता चला कि हाल ही में उसने एनसीआर में एक बड़ी कपड़े की दुकान में लूटपाट की वारदात अंजाम दिया था. इसका सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिला था, जिसके आधार पर दीपक की पहचान की गई. पुलिस के अनुसार मुखबिर से जानकारी मिली थी कि दीपक फिर एक बड़ी लूटपाट की वारदात अंजाम देने आ रहा है.

कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

गौरतलब है कि गाजियाबाद में पिछले डेढ़ हफ्ते के भीतर पुलिस ने यह तीसरा एनकाउंटर किया है. वहीं हाल ही के दिनों में दिल्ली एनसीआर के इलाकों में कई आपराधिक वारदातें देखने को मिली है, जिसके बाद पुलिस ने एक्शन तेज किया है. एनकाउंटर के बाद ही बदमाशों में पुलिस का खौफ और ज्यादा बढ़ता है. जाहिर है सभी को उम्मीद है कि पुलिस के इस कड़े एक्शन के बाद अपराध पर लगाम लग पाएगी.

पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़
बदमाश ने पुलिस पर चलाई गोली...
कुख्यात बदमाश घायल

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details