दिल्ली

delhi

Ghaziabad में कोरोना के 78 नए मामले आए सामने, एक्टिव केस हुए 342

By

Published : Jun 22, 2022, 10:16 PM IST

गाजियाबाद में कोरोना के 78 नए मामले सामने आए हैं. जून में जिले में कोरोना के कुल 660 नए मामले सामने आ चुके हैं. फिलहाल जिले में कोरोना के 342 सक्रिय मरीज हैं, जबकि 7 मरीज अस्पताल में भर्ती है.

ghaziabad update news
गाजियाबाद कोरोना अपडेट

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में कोरोना के 78 नए मामले सामने आए हैं. जून में जिले में कोरोना के कुल 660 नए मामले सामने आ चुके हैं. फिलहाल जिले में कोरोना के 342 सक्रिय मरीज हैं, जबकि 7 मरीज अस्पताल में भर्ती है.

जिले में बीते 24 घंटे में संक्रमण दर 1.58 फीसदी दर्ज की गई है. जिले में जून में संक्रमण दर 0.78 फीसदी, जबकि अब तक रिकवरी रेट 99.07 फीसदी दर्ज किया गया है. मौजूदा समय में 281 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में है, जबकि 9 मरीज अस्पताल में भर्ती है. अब तक जिले में कोरोना के कुल 87 हजार 264 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि कोरोना से 473 लोगों की मौत हुई है.

गाजियाबाद में 24 घंटों में कोरोना के मामले

आयु वर्ग (वर्ष) मरीजों की संख्या
0-12 4
13-20 7
21-40 35
41-60 24
60 से अधिक 8


गाजियाबाद में जनवरी में 27 हजार 52, फरवरी में 1700, मार्च में 195, अप्रैल में 789 और मई में 938 मामले सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो जिले में मौजूदा समय में कोरोना की स्थिति पूरी तरह से काबू में है. चंद मरीजों को छोड़ सभी मरीज होम आइसोलेशन में ही पूरी तरह से ठीक हो रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए जागरूक भी कर रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details