दिल्ली

delhi

गाजियाबाद: कार्यालय में कर्मचारी उपस्थित नहीं, रजिस्ट्रर में लग रही हाजिरी

By

Published : Jun 22, 2021, 12:39 AM IST

गाजियाबाद के सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समय से उपस्थिति दर्ज कराने के उद्देश्य से कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (Covid Command and Control Center) के माध्यम से तीन कार्यालय में वीडियो कॉलिंग के द्वारा उपस्थिति की जांच की गई. जानिये, किस कार्यालय में उपस्थिति दर्ज कि गई और किस कार्यालय के कर्मचारी नदारद रहे.

ghaziabad attendence inspection
हाजरी रजिस्ट्रर में बोल रहे हस्ताक्षर

नई दिल्ली/गाजियाबाद: सरकारी कार्यालयों (Government Offices) में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समय से उपस्थिति दर्ज कराने के उद्देश्य से डीएम राकेश कुमार सिंह (DM Rakesh Kumar Singh) के निर्देश पर एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (Covid Command and Control Center) के माध्यम से तीन कार्यालय में सुबह 10 से 10:30 बजे के मध्य वीडियो कॉलिंग के द्वारा उपस्थिति की जांच की गई.

एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के प्रभारी अधिकारी एवं अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व यशवर्धन श्रीवास्तव के द्वारा जिलाधिकारी को रिपोर्ट की प्रस्तुत की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 11 कर्मचारी अनुपस्थिति पाए गए. जबकि, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में दो कर्मचारी अनुपस्थित मिले. जिला अभिहित अधिकारी कार्यालय में सभी कर्मचारी उपस्थित मिले.

गाजियाबाद उपस्थिति निरीक्षण
कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारीजिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (District Basic Education Officer) के कार्यालय में कार्यालयाध्यक्ष के अतिरिक्त कुल 22 कर्मचारी है. वीडियो कॉलिंग के समय कार्यालयाध्यक्ष ब्रज भूषण और 11 कर्मचारी उपस्थित पाये गए और 11 कर्मचारी अनुपस्थित थे. वीडियो कालिंग के समय रूचि त्यागी, सुपोध कुमार (कनिष्ठ सहायक), सुनील कुमार तोमर (दफ्तरी), राजेन्द्र कुमार शर्मा (सेवक) एवं नाहिद यूसुफ (तेविका) अनुपस्थित पाये गये थे. जबकि हाजिरी रजिस्टर की छायाप्रति उपलब्ध होने पर इन सभी कर्मचारियों के हस्ताक्षर हाजिरी रजिस्टर में अंकित थे.
गाजियाबाद उपस्थिति निरीक्षण
रमन विहारी शर्मा (क्लर्क), दीपक कुमार (परिचालक), सुशील कुमार (डीसी), लक्ष्मीकान्त मिश्रा (आशुलिपिक) सूर्य प्रकाश (सहायक लेखाकार) एवं श्री विश्वास गौतम (डीसी) वीडियो कॉलिंग के समय अनुपस्थित थे और हाजिरी रजिस्टर में भी इनके नाम के समक्ष आज की तारीख में हस्ताक्षर अंकित नहीं है एवं कार्यालयध्यक्ष द्वारा इनको अनुपस्थित दर्ज नहीं किया गया है.
गाजियाबाद उपस्थिति निरीक्षण
कार्यालय मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारीजिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कार्यालय में कार्यालयाध्यक्ष के अतिरिक्त 10 कर्मचारी है, निरीक्षण के समय कार्यालयाध्यक्ष महेश कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी और 8 अन्य कर्मचारी उपस्थित पाये गए. हाजिरी रजिस्टर में अंकित सुमित्रा (कनिष्ठ सहायक) और रविकान्त वर्मा (चतुर्थ श्रेणी) अनुपस्थित पाए गए. सुमिता देवी और रविकान्त वर्मा वीडियो कॉलिंग के समय कार्यालय में अनुपस्थित थे, जबकि मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रेषित की गयी उपस्थिति पंजिका में आकस्मिक अवकाश दर्ज कर दिया गया, जो कि आपत्तिजनक है.
गाजियाबाद उपस्थिति निरीक्षण


ये भी पढ़ें: टिकैत का ट्वीट, लिखा टैंक, ट्रैक्टर और ट्विटर तीनों जरूरी


कार्यालय अभिहित अधिकारी
जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कार्यालय में कार्यालयाध्यक्ष के अतिरिक्त दो कर्मचारी है, निरीक्षण के समय कार्यालयाध्यक्ष विनीत कुमार (अभिहित अधिकारी) और हाजिरी रजिस्टर में अंकित समस्त कर्मचारी उपस्थित पाए गए. इसके अतिरिक्त एक कर्मचारी एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर , गाजियाबाद में समद्ध है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद बुजुर्ग पिटाई: ट्विटर इंडिया के MD को पुलिस ने भेजा दूसरा नोटिस


कार्यालय खाद्य सुरक्षा अधिकारी
अनरोध कुमार (औषधि निरीक्षक) न तो कार्यालय में उपस्थित पाये गये, न ही उपस्थिति पंजिका में इनका नाम दर्ज पाया गया. साथ ही अभिहित अधिकारी द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि कुल 15 खाद्य सुरक्षा अधिकारी कार्यरत है. फील्ड में कार्यरत इन खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की नियमानुसार उपस्थिति पंजिका नहीं बनाई जाती हैं, इनके मासिक भ्रमण-पूर्व तालिका की छायाप्रति पृथक से प्रेषित की गई है. इसके अनुसार 14 खाद्य सुरक्षा अधिकारी फील्ड में कार्य कर रहे है और संजय कुमार भारती, (खाद्य सुरक्षा अधिकारी) कोविड-19 संक्रमित होने के कारण चिकित्सालय में आईसीयू में भर्ती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details