दिल्ली

delhi

अनलॉक होते ही GDA ने शुरू की अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई, 4 अनाधिकृत निर्माणों सील

By

Published : Jun 8, 2021, 11:53 PM IST

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण(Ghaziabad Development Authority) के प्रवर्तन दस्ते ने अवैध निर्माणों (illegal constructions) के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम देना शुरू कर दिया है.

GDA starts action against illegal constructions
वैध निर्माण

नई दिल्ली/गाजियाबाद: अनलॉक(unlock 2021) की शुरुआत होते ही गाजियाबाद विकास प्राधिकरण(Ghaziabad Development Authority) के प्रवर्तन दस्ते ने अवैध निर्माणों(illegal constructions) के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम देना शुरू कर दिया है.

मंगलवार को जोन 5 मसूरी थाना क्षेत्र में अवैध रूप से बनाए जा रहे निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण(GDA) दस्ते ने वेव सिटी सेक्टर-2 में चार अनाधिकृत निर्माणों को सील कर दिया.

ये भी पढ़ें:-GDA ने सील किया ऑफिस, 25 करोड़ सिटी डेवलपमेंटल चार्ज था बकाया

ये भी पढ़ें:-प्रदूषण को लेकर जीडीए सख्त, कंस्ट्रक्शन साइट पर लगाई जा रही स्मोग गन

इस मौके पर प्रवर्तन जॉन पांच के प्रभारी, अवर अभियंता, सहायक अभियंता और क्षेत्र के सुपरवाइजर के साथ-साथ भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद था. बता दें कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के जरिए लगातार अभियान चलाकर शहर में पनप रहीं अवैध कॉलोनियों और निर्माणों को शुरुआती दौर में ध्वस्त किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details