दिल्ली

delhi

गाजियाबाद: प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

By

Published : Sep 25, 2020, 12:35 AM IST

Updated : Sep 25, 2020, 7:06 AM IST

गाजियाबाद के एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लगने की ख़बर सामने आई है. हालांकि राहत की बात ये है कि फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. इस मामले में पुलिस फैक्ट्री मालिक को गिरफ्तार कर सकती है.

fire in plastic factory in ghaziabad
प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग

नई दिल्ली/गाजियाबाद: टीला मोड़ इलाके में प्लास्टिक की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग लगने से लाखों रुपए के नुकसान की खबर है. हालांकि कहा ये भी जा रहा है कि फैक्ट्री अवैध रूप से चलाई जा रही थी. दमकल की 5 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग

आग लगने का कारण अभी साफ नहीं

हालांकि अब तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. आग लगने के कारणों और इस बात की भी जांच की जा रही है कि ये अवैध फैक्ट्री इलाके में कब से, और किसकी मिलीभगत से चलाई जा रही थी. राहत की बात ये है कि घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है.


फैक्ट्री मालिक को गिरफ्तार कर सकती है पुलिस

बताया ये भी जा रहा है कि अवैध रूप से चल रही प्लास्टिक की फैक्ट्री और गोदाम में आग बुझाने के इंतजाम भी नहीं थे. यानी यहां पर काम करने वाले लोगों की जिंदगी खतरे में डाली जा रही थी. निश्चित है दमकल की जांच में यह तमाम चीजें पूरी तरह से स्पष्ट हो जाती हैं, तो फैक्ट्री मालिक पर मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी भी की जा सकती है. फैक्ट्री में से भारी मात्रा में प्लास्टिक के तार बरामद हुए हैं. इसके अलावा पॉलीथिन का मेटीरियल भी बरामद किया गया है.


आसपास के लोग घरों से बाहर निकले

बता दें कि फैक्ट्री से थोड़ी ही दूरी पर टीला मोड़ का रिहायशी इलाका भी है. जिस समय आग लगी,उसकी लपटें काफी ऊपर तक देखी जा सकती थी. इसके अलावा धुएं के गुब्बार को देख लोग घरों से बाहर आ गए. रात के अंधेरे में आग की ऊंची ऊंची लपटें दूर से ही नजर आने लगी थी. दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू.

Last Updated :Sep 25, 2020, 7:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details