दिल्ली

delhi

पैदल नहीं अब साइकिल पर होगा स्कूल का सफर, रोटरी क्लब ने 2175 छात्रों को सौंपी साइकिल

By

Published : May 10, 2022, 9:27 PM IST

ghaziabad update news

गाजियाबाद के विजयनगर स्थित जे.के.जी इंटरनेशनल स्कूल में कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित कर रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3012 द्वारा छात्राओं को साइकिल वितरित की गई.

नई दिल्ली/गाजियाबाद : सोमवार को गाजियाबाद के विजयनगर स्थित जे.के.जी इंटरनेशनल स्कूल में कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित कर रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3012 द्वारा छात्राओं को साइकिल वितरित की गई. कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय राज्यमंत्री और सांसद वी.के सिंह द्वारा किया गया. सरकारी स्कूल में पढ़ रही जरूरतमंद छात्राओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए साइकिल बांटी गई.

केंद्रीय राज्य मंत्री और गाजियाबाद के सांसद वीके सिंह ने कहा कि रोटरी क्लब द्वारा लगातार ऐसे कार्य किए जा रहे हैं. जिससे समाज का भला हो रहा है. रोटरी क्लब द्वारा आज कक्षा 9-12 की 2175 साइकिलें सरकारी स्कूल की छात्राओं को दी गई है. गांव से छात्राओं को स्कूल पहुंचने में अब आसानी होगी. साइकिल मिलने के बाद छात्राएं भी काफी खुश नजर आ रही हैं. बेटियां जितनी सशक्त होंगी समाज उतना सशक्त बनेगा.

गाजियाबाद में छात्राओं को सौंपी साइकिल

ये भी पढ़ें :गाजियाबाद में पति ने दिया तीन तलाक, पीड़िता ने पुलिस से लगाई गुहार

रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 3012 अशोक अग्रवाल ने बताया रोटरी क्लब द्वारा सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा नौ से बारह की छात्राओं को साइकिल वितरित की गई हैं. जिनका स्कूल घर से दो से 3 किलोमीटर दूर है. आमतौर पर देखने को मिलता है. स्कूल जाने का साधन उपलब्ध ना होने के चलते छात्राएं स्कूल पहुंचने में लेट हो जाती हैं और पढ़ाई छूट जाती है. कुल 2175 छात्रओं को साईकल वितरित की गई हैं. रोटरी क्लब द्वारा लगातार समाज सेवा के कार्य की जा रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details