दिल्ली

delhi

गाजियाबाद: बिटकॉइन के नाम पर ठगी, पति-पत्नी ने लगाया चूना

By

Published : Feb 17, 2021, 5:50 PM IST

गाजियाबाद के मसूरी इलाके से बिटकॉइन के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित ने आरोप लगाया कि रुपये डबल करने के नाम पर उनके साथ धोखाधड़ी की गई है. मसूरी पुलिस ने मेरठ में रहने वाले पति-पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

couple cheated man in the name of bitcoin in masuri
बिटकॉइन के नाम पर ठगी करने वाला मामला आया सामने

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में बिटकॉइन के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. मामला मसूरी इलाके का है. मसूरी पुलिस ने मेरठ में रहने वाले पति-पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. मसूरी के रहने वाले पीड़ित ने आरोप लगाया है कि रुपयों को डबल करने के नाम पर उनके साथ धोखाधड़ी की गई है. वहीं पुलिस अधिकारी मामले की जांच की बात कह रहे हैं.

बिटकॉइन के नाम पर ठगी का मामला आया सामने

गंदा है यह पुराना धंधा
आपको पता दें, बिटकॉइन यानी वर्चुअल कॉइन की खरीद-फरोख्त का यह धंधा काफी पुराना है. इसके शिकार सैकड़ों लोग हो चुके हैं. इससे पहले इस धंधे को लेकर लगातार पुलिस लोगों को जागरूक करती आई है. उसके बावजूद लोग इस तरह की ठगी का शिकार हो जाते हैं. बिटकॉइन के नाम पर रुपये दुगने या तिगुना करने का झांसा दिया जाता है और फिर मोटी रकम ले ली जाती है, लेकिन इसके बाद रुपये लगाने वाले के साथ ठगी कर ली जाती है.

ये भी पढ़ें:-फतेहपुर बेरी: चोरी के आरोप में बाइक और मोबाइल समेत 2 बदमाश गिरफ्तार

2 लाख लेकर लौटाए, जमाया विश्वास
पीड़ित का आरोप है कि आरोपी पति-पत्नी से पुरानी जान-पहचान थी. आरोपियों ने पहले 2 लाख रुपये उधार लिए थे, जिन्हें वक्त पर लौटा दिया था. इसी से पीड़ित का विश्वास आरोपियों पर जम गया था, लेकिन जब मोटी रकम लेने की बारी आई, तो वह रकम नहीं लौटाई गई. रुपये वापस मांगने पर मारपीट और गाली गलौज भी की गई. हालांकि पुलिस कह रही है कि सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल करके आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. सवाल यह है कि क्यों पुलिस के जागरूक करने के बाद भी लोग बिटकॉइन की ठगी का शिकार हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details