दिल्ली

delhi

Ghaziabad पहुंचेगी देश की पहली रैपिड रेल की ट्रेन सेट, तैयार हुआ दुहाई डिपो

By

Published : May 28, 2022, 8:59 PM IST

दिल्ली-ग़ाज़ियाबाद-मेरठ रीज़नल रैपिड ट्रांज़िट सिस्टम (आरआरटीएस) कॉरिडोर के प्रायोरिटी सेक्शन पर मार्च 2023 तक देश की पहली आरआरटीएस ट्रेन चलाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए एनसीआरटीएस तेजी से कार्य कर रहा है.

Countrys first Rapid Rail train set to reach Ghaziabad Duhai depot ready
Countrys first Rapid Rail train set to reach Ghaziabad Duhai depot ready

नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : दिल्ली-ग़ाज़ियाबाद-मेरठ रीज़नल रैपिड ट्रांज़िट सिस्टम (आरआरटीएस) कॉरिडोर के प्रायोरिटी सेक्शन पर मार्च 2023 तक देश की पहली आरआरटीएस ट्रेन चलाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए एनसीआरटीएस तेजी से कार्य कर रहा है. इस कॉरिडोर पर चलने वाली आरआरटीएस ट्रेनें गुजरात के सावली से जल्द ही ग़ाज़ियाबाद स्थित दुहाई डिपो पहुंचेंगी. दुहाई डिपो में इनके लिए ट्रैक बनकर तैयार हो चुके हैं और ट्रेन की टेस्टिंग के लिए भी पूरी तैयारी है. आरआरटीएस ट्रेनों के संचालन के लिए दुहाई डिपो में ही प्रशासनिक भवन बनाया गया है.


17 किमी लंबे प्रायोरिटी सेक्शन में साहिबाबाद, ग़ाज़ियाबाद, गुलधर, दुहाई आरआरटीएस स्टेशन और दुहाई डिपो हैं. आरआरटीएस ट्रेनों के लिए दुहाई डिपो में 11 स्टेबलिंग लाइन, 2 वर्कशॉप लाइन, 3 इंटरनल-बे लाइन (आईबीएल) और एक हेवी इंटरनल क्लीनिंग (एचईसी) लाइन बनाई जा रही हैं. जिनमें एक वर्कशॉप और एक आईबीएल लाइन का निर्माण अंतिम चरण में हैं, जबकि बाकी लाइनों का निर्माण पूरा हो चुका है.

Ghaziabad पहुंचेगी देश की पहली रैपिड रेल की ट्रेन सेट, तैयार हुआ दुहाई डिपो
स्टेबलिंग लाइनों का प्रयोग ट्रेनों के खड़ा करने के लिए किया जाता है. वर्कशॉप लाइनों पर ट्रेनों के रख रखाव और तकनीकी ख़राबियों को ठीक किया जाता है. आईबीएल लाइनें ट्रेनों की टेस्टिंग के लिए बनाई जाती हैं और हेवी इंटरनल क्लीनिंग लाइन पर ट्रेनों के भीतर की सफाई की जाती है.
Ghaziabad पहुंचेगी देश की पहली रैपिड रेल की ट्रेन सेट, तैयार हुआ दुहाई डिपो
आरआरटीएस ट्रेनों को जनता के लिए ऑपरेशनल करने से पहले इसकी कई प्रकार की टेस्टिंग की जाती है. साथ ही सिग्नलिंग, रोलिंग स्टॉक और सतत विद्युत सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए इसे कई प्रक्रियाओं द्वारा जांचा-परखा जाता है. सभी प्रक्रियाओं की सफल टेस्टिंग के बाद प्री-ऑपरेशनल ट्रायल होता है. जिसमें सफल होने के बाद ही ट्रेन को यात्रियों के लिए ऑपरेशनल किया जाता है.
Ghaziabad पहुंचेगी देश की पहली रैपिड रेल की ट्रेन सेट, तैयार हुआ दुहाई डिपो
दुहाई डिपो में ट्रेनों के लिए रूफ शेड लगाने, अंडरपास और बाउंड्री वॉल के निर्माण समेत अन्य कई कार्य तेजी से चल रहे हैं. इसके साथ ही ट्रेनों के लिए विद्युत आपूर्ति के लिए ओएचई लगाने का काम जल्द शुरू होने वाला है. डिपो में ओएचई लगाने के लिए पोल और केंटीलिवर लगाए जा चुके हैं. जल्द ही पूरा डिपो ट्रेनों के संचालन के लिए तैयार हो जाएगा.
Ghaziabad पहुंचेगी देश की पहली रैपिड रेल की ट्रेन सेट, तैयार हुआ दुहाई डिपो
इसके साथ ही दुहाई आरआरटीएस स्टेशन को दुहाई डिपो से जोड़ने वाले वायाडक्ट का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है. इस वायाडक्ट के पूरा होने के साथ ही ट्रेनों के लिए डिपो से बाहर निकलने के लिए लाइन तैयार हो जाएगी. प्रायोरिटी सेक्शन पर ट्रैक बिछाने और ओएचई लगाने का कार्य भी प्रगति पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details