दिल्ली

delhi

पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोआ में कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है : दीपेंद्र हुड्डा

By

Published : Feb 5, 2022, 6:11 PM IST

कांग्रेस नेता और राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा शनिवार को ग़ाज़ियाबाद पहुंचे और शहर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सुशांत गोयल के लिए डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार किया. हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस को विश्वास है कि चार प्रदेशों में कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी. विधानसभा चुनावों में भाजपा का घमंड चकनाचूर हो जाएगा.

congress-is-going-to-form-government-with-absolute-majority-in-four-states
congress-is-going-to-form-government-with-absolute-majority-in-four-states

नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद :उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहला चरण और 14 फरवरी को दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव होने हैं. पहले और दूसरे चरण के विधानसभा चुनावों से पहले तमाम राजनीतिक दलों का फोकस प्वॉइंट पश्चिमी उत्तर प्रदेश बना हुआ है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 130 से अधिक विधानसभा सीटें हैं. पश्चिम को साधने के लिए तमाम राजनीतिक पार्टियां ताकत झोंक रही हैं. सभी राजनीतिक दल अपने दिग्गज नेताओं को पश्चिम में चुनाव प्रचार में उतार रहे हैं.



कांग्रेस नेता और राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा शनिवार को ग़ाज़ियाबाद पहुंचे और शहर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सुशांत गोयल के लिए डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार किया. हुड्डा करीब 12:30 बजे ग़ाज़ियाबाद के दिल्ली गेट क्षेत्र में पहुंचे. उन्होंने दिल्ली गेट से डासना गेट तक डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने इलाके के व्यापारियों से भी बातचीत की और कांग्रेस को वोट देने की अपील की. चुनाव प्रचार के दौरान विभिन्न स्थानों पर समर्थकों ने हुड्डा का पुष्प वर्षा करके स्वागत किया. प्रचार के दौरान हुड्डा ने लोगों से बातचीत की. इस दौरान समर्थकों में काफी जोश दिखाई दिया.

पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोआ में कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है : दीपेंद्र हुड्डा


मीडिया से बातचीत में हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने शहर विधानसभा सीट से प्रत्याशी सुशांत गोयल को लेकर लोगों में काफी उत्साह और उमंग है. पांच प्रदेशों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को लेकर हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस को विश्वास है कि चार प्रदेशों में कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी. विधानसभा चुनावों में भाजपा का घमंड चकनाचूर हो जाएगा.

पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोआ में कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है : दीपेंद्र हुड्डा

कांग्रेस नेता और राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने दावा किया कि उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की निर्णायक भूमिका रहेगी. बदलाव उत्तर प्रदेश में तय है.

पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोआ में कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है : दीपेंद्र हुड्डा

इसे भी पढ़ें : क्योटो, पेरिस के बाद लंदन वाला सब्जबाग.. चुनावी जुमलों की आंधी में कहीं गुम हो गया हमारा हिंदुस्तान!
हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार के शासन में लोगों के मान-सम्मान को कुचला गया है. लखीमपुर घटना को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए हुड्डा ने कहा देश के नागरिकों को कुचलने का काम भाजपा सरकार के मंत्रियों ने किया है. लखनऊ और दिल्ली में भाजपा के घमंड का सिंहासन काफी ऊंचा हो गया है. कांग्रेस का मकसद भाजपा के घमंड को तोड़ना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details