दिल्ली

delhi

बहन के घर में चोरी करने वाले से भाई ने लिया बदला, एक साल तक रची थी साजिश

By

Published : Feb 18, 2022, 7:14 PM IST

गाजियाबाद में एक भाई ने बहन की ससुराल में हुई चोरी का जिस तरह से खौफनाक बदला लिया उसे सुनकर हर कोई हैरान है. आरोपी ने गिरफ्तारी के बाद अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उसने यह कहा कि उससे गलती हो गई.

एक साल तक रची थी साजिश
एक साल तक रची थी साजिश

नई दिल्ली/गाजियाबाद :बहन की ससुराल में चोरी करने वाले चोर से बदला लेने के लिए भाई ने करीब एक साल तक उसका पीछा किया. उसकी एक-एक एक्टिविटी पर नजर रखी. इसके बाद मौका मिलते ही रस्सी से चोर का गला घोट दिया और उसकी हत्या कर दी.

एक भाई ने बहन की ससुराल में हुई चोरी का जिस तरह से खौफनाक बदला लिया उसे सुनकर हर कोई हैरान है. आरोपी ने गिरफ्तारी के बाद अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उसने यह कहा कि उससे गलती हो गई.



मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके का है, जहां पर बीती 16 तारीख को पुलिस ने एक शव बरामद किया था. इलाके के ही रहने वाले फरियाज नाम के व्यक्ति का शव था. पुलिस ने जांच शुरू की और जांच का दायरा लोनी के मुस्तफाबाद के रहने वाले अयूब के घर तक पहुंच गया. पुलिस पूछताछ में अयूब ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.

ये भी पढ़ें-delhi cm vs vishwas : केजरीवाल पर आरोप लगाने के बाद केंद्र सरकार करेगी विश्वास की सुरक्षा की समीक्षा

आरोपी अयूब को पता था कि फरियाज अब घरों में टाइल्स लगाने का काम करता है. इसी बहाने उसने बीती 15 फरवरी को फरियाज को बुलाया था।. निठौरा रोड पर हड्डी फैक्ट्री के पास मुलाकात हुई जहां पर अयूब ने फरियाज की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी थी.


अयूब ने पुलिस को बताया कि फरियाज ने एक साल पहले उसकी बहन के ससुराल में चोरी की थी, जब आरोपी पकड़ा गया था तो उसने अयूब की बहन के साथ बदतमीजी भी की थी. तभी से अयूब के मन में बदले की भावना थी. वह लगातार फरियाज का पीछा कर रहा था और मौका मिलते ही उसने हत्या की वारदात अंजाम दे दिया. हालांकि गिरफ्तार होने के बाद अयूब का कहना है कि उसे अपने गुनाह का पछतावा है, लेकिन बदले की भावना ने उसको कातिल बना दिया. बहन के घर हुई चोरी का बदला लेने के लिए जिस तरह से एक भाई ने एक साल तक प्लान तैयार करके खौफनाक वारदात अंजाम दिया, इसे जिसने भी सुना है वह हैरान है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details