दिल्ली

delhi

गाजियाबाद : टोक्यो गए खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएगा भाजयुमो, अभियान के लिए पंजीकरण शुरू

By

Published : Jul 24, 2021, 9:20 PM IST

गाजियाबाद में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा (BJYM) ने Olympics के लिए भारत से टोक्यो गए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन के लिए अभियान की शुरुआत की है. "Cheers4India -Be Like an Olympian" नाम के इस अभियान में युवा अपना पंजीकरण 23 जुलाई से 8 अगस्त के बीच करा सकते हैं.

BJYM launches campaign Cheers4India - Be Like an Olympian
सतेंद्र नागर,प्रदेश मंत्री, भाजयुमो

नई दिल्ली/गाजियाबाद : भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा द्वारा भारत से टोक्यो Olympics खेलने गए खिलाड़ियों के समर्थन में एक अनोखी पहल की जा रही है. इस पहल को BJP ने "Cheers4India - Be Like A Olmpiyan" का नाम दिया है. इस पहल को आगे बढ़ाने के लिए BJYM के प्रदेश मंत्री Satendra Nagar शनिवार को गाजियाबाद के लोनी के बलराम नगर में भाजयुमो के जिला कार्यालय पहुंचे. उन्होंने भारत से टोक्यो गए ओलंपिक खेल में खिलाड़ियों की उत्साहवर्धन के लिए इस अभियान की शुरुआत की है.

गाजियाबाद के लोनी बलराम नगर कॉलोनी में भाजयुमो के प्रदेश मंत्री सतेंद्र नागर ने पत्रकार वार्ता में बताया कि इस बार ओलंपिक के खेल में भारत की तरफ से 127 एथलीट टोक्यो गए हैं, जो अब तक का सबसे बड़ा प्रतिनिधि दल है. खेल उन सब प्रभावशाली क्षेत्रों में से एक है, जो युवाओं को प्रेरित और देश को गौरवान्वित कर सकता है. इसलिए हम लोग पूरे देश में "Cheers4India - Be Like an Olympian" नाम का अभियान चलाया है, जिससे टोक्यो में खेल रहे हमारे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा. इस अभियान के तहत हम देश के युवाओं को अनुशासित और एथलीटों की तरह मजबूत बनाएंगे.

टोक्यो गए खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएगा भाजयुमो

ये भी पढ़ें-भाजयुमो ने पौधारोपण कर मनाया सांसद मनोज तिवारी का जन्मदिन


Satendra Nagar ने बताया टोक्यो में 23 जुलाई से लेकर 8 अगस्त तक ओलंपिक खेल चलेगा, जिस कारण भाजयुमो 16 दिनों के लिए पूरे भारत में यह अभियान चलाएगी. इसमें जो प्रतिभाशाली युवा 16 दिनों तक एथलीट की तरह प्रतिभाग करेंगे, उनको भाजयुमो की तरफ से स्वर्ण पदक, कांस्य पदक, उचित इनाम दिया जाएगा. इसमें प्रतिभागियों को दौड़ना, साइकिल चलाना, ध्यान, प्रार्थना, पढ़ना, लेखन, जल्दी उठना आदि कार्य जो कि अनुशासन की भावना पैदा करता है शामिल है.

ये भी पढ़ें-द्वारका: भाजयुमो ने मुख्यमंत्री के खिलाफ खोला मोर्चा, फुटओवरब्रिज पर बैनर लगाया

इस अभियान में युवा अपना पंजीकरण 23 जुलाई से लेकर 8 अगस्त के बीच किसी भी दिन कर सकते हैं. जिसके लिए एक ऑनलाइन वेबसाइट भी तैयार की गई है. इसमें प्रतिभागी द्वारा प्रतिदिन अपनी प्रतिभाएं वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी जिसके माध्यम से अभ्यर्थियों का चुनाव संपन्न होगा.


ये भी पढ़ें-गाजियाबाद: किसान कांग्रेस संगठन और भाजयुमो एक साथ बांट रहे खाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details