दिल्ली

delhi

कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर गाजियाबाद में अलर्ट, ब्रिटेन से आए लोगों की निगरानी

By

Published : Dec 25, 2020, 9:03 PM IST

ब्रिटेन में कोरोना के नए इस स्वरूप को लेकर गाजियाबाद में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है. इस संबंध में शासन स्तर से गाइडलाइन भी जारी की गई है.

alert in ghaziabad regarding corona new strain
कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर गाजियाबाद में अलर्ट

नई दिल्ली/गाजियाबादः कोरोना से अभी देश पूरी तरह उबर भी नहीं पाया कि इसका नया स्वरूप भी आ गया है. ब्रिटेन में कोरोना के नए इस स्वरूप को लेकर NCR में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है. इस संबंध में शासन स्तर से गाइडलाइन भी जारी की गई है. शासन ने स्वास्थ्य विभाग को ब्रिटेन की यात्रा करके लौटने वालों की जांच और निगरानी के निर्देश दिए हैं.

कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर गाजियाबाद में अलर्ट

गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शासन ने 49 व्यक्तियों की सूची भेजी है, जो ब्रिटेन से यात्रा कर यूपी में लौटे हैं. इनमें यूके और यूरोपियन कंट्री से लौटे कुछ लोग गाजियाबाद के भी हैं. सीएमओ का कहना है कि ऐसे सभी लोगों की लिस्ट मिल चुकी है. इनके टेस्ट करवाए जा रहे हैं. उनके संबंध में सभी तरह के दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है.

कोरोना का नया रूप और खतरनाक

सूत्रों के अनुसार कोरोना का नया स्ट्रेन मौजूदा संक्रमण से 6 गुना ज्यादा तेजी से फैल रहा है. फिर भी नया स्ट्रेन कितना घातक है इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. फिलहाल सभी लक्षण कोरोना जैसे ही हैं. माना जा रहा है कि ब्रिटेन के अलावा भी कई देशों में फैल चुका है. ब्रिटेन की फ्लाइट भी रद्द कर दी गई है.

क्वारंटीन में रखने के निर्देश

गाइडलाइंस में कहा गया है कि 8 दिसंबर के बाद ब्रिटेन से लोगों लौटे लोगों को कोविड जांच कराना आवश्यक है. संबंधित की मेडिकल जांच के लिए टीम को भेजा गया है. जांच के बाद ही संक्रमण के होने या नहीं होने की जानकारी हो सकेगी. विभाग की टीम ने उन्हें अनिवार्य रूप से क्वारंटीन में रखने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली: घटकर 0.88 फीसदी हुई संक्रमण दर, रिकवरी दर पहली बार 97.15 फीसदी

ABOUT THE AUTHOR

...view details