दिल्ली

delhi

गाज़ियाबाद: थमने लगा कोरोना का कहर, ज़िले में 397 सक्रिय केस

By

Published : Dec 28, 2020, 10:31 PM IST

गाज़ियाबाद में कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 397 दर्ज किया गया है. जबकि, जिले में अब तक 25 हज़ार से अधिक कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.

397 active cases in Ghaziabad
गाज़ियाबाद में 397 सक्रिय केस

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाज़ियाबाद में कोविड-19 वैश्विक महामारी का कहर थमता नज़र आ रहा है. यहां कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 397 दर्ज किया गया है. जबकि, जिले में अब तक 25 हज़ार से अधिक कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.


सोमवार को मिले 68 कोरोना पॉजिटिव
सोमवार को ग़ाज़ियाबाद में 68 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. ज़िले में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 397 है. रिपोर्ट के अनुसार, यहां अब तक कोरोना के 25,930 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं, अब तक गाजियाबाद में 24,432 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.



बीते 24 घंटे में हुई एक की मौत
सोमवार को 460 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद विभिन्न कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया. रिपोर्ट के अनुसार, जिले में अब तक कोरोना वायरस से 101 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि, बीते 24 घंटे में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details