दिल्ली

delhi

गाजियाबाद में कोरोना के 201 मामले आए सामने, 254 मरीज़ डिस्चार्ज

By

Published : May 24, 2021, 10:17 PM IST

गाजियाबाद में 201 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वहीं कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव मरीजों का आंकड़ा घटकर 2068 पहुंच गया है.

ghaziabad corona news update
गाजियाबाद में कोरोना के 201 मामले आए सामने, 254 मरीज़ डिस्चार्ज

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में कोविड-19 वैश्विक महामारी का कहर थमता नजर आ रहा है. यहां कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव मरीजों का आंकड़ा घटकर 2068 पहुंच गया है. जबकि जिले में अब तक 54 हजार से अधिक कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.

201 नए कोरोना पॉजिटिव मामले

सोमवार को गाजियाबाद में 201 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिले में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2,068 है. रिपोर्ट के अनुसार, यहां अब तक कोरोना के 54,275 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं, अब तक गाजियाबाद में 51,724 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें: ब्लैक-व्हाइट के अब आया येलो फंगस, गाजियाबाद में मिला पहला मरीज


बीते 24 घंटे में कोरोना से 7 लोगों की मौत

सोमवार को 254 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद विभिन्न कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया. रिपोर्ट के अनुसार, जिले में अब तक कोरोना वायरस से 420 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि, बीते 24 घंटे में कोरोना से 7 लोगों की मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details