दिल्ली

delhi

दिल्ली में सात जगहों पर लगी लोक अदालतें, चालान जमा करने वालों की लगी लंबी कतारें

By

Published : Mar 12, 2022, 4:11 PM IST

दिल्ली में 12 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की गई. इस लोक अदालत का आयोजन राज्य विधिक सेवा आयोग कर रहा है. यह लोक अदालतें वाहन चालान समेत कई दूसरे मामलों की सुनवाई के लिए लगाई जा रही हैं.

Lok Adalats set up at seven places in Delhi long queues for challan depositors
Lok Adalats set up at seven places in Delhi long queues for challan depositors

नई दिल्ली : दिल्ली में 12 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की गई. इस लोक अदालत का आयोजन राज्य विधिक सेवा आयोग कर रहा है. यह लोक अदालतें वाहनों के चालान समेत कई दूसरे मामलों की सुनवाई के लिए लगाई जा रही हैं.

दिल्ली में ये अदालतें द्वारका कोर्ट, पटियाला हाउस कोर्ट, रोहिणी कोर्ट, कड़कड़डूमा कोर्ट, राउज एवेन्‍यू, साकेत और तीस हजारी कोर्ट में लगाई गई हैं. इन अदालतों में मुख्य रूप से वाहनों के चालान, बैंक, बीमा, पारिवारिक मामले, वेतन और भत्ते से जुड़े मामलों की सुनावाई हो रही है.

दिल्ली में सात जगहों पर लगी लोक अदालतें, चालान जमा करने वालों की लगी लंबी कतारें
चालान जमा करने के लिए साकेत कोर्ट के बाहर लंबी-लंबी कतारें दिखाई दीं. एक ऑटो चालक ने बताया कि वह अपने ऑटो का चालान जमा कराने के लिए आया है. कोई गलती नहीं थी ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने बेवजह का चालान काट दिया. सिर्फ 500 के चालान के चक्कर में कई चक्कर लगा चुके हैं. लाजपत नगर थाने में उनका ऑटो काफी दिनों तक बंद रखा था.
दिल्ली में सात जगहों पर लगी लोक अदालतें, चालान जमा करने वालों की लगी लंबी कतारें

इसे भी पढ़ें: शारजाह से तस्करी कर चेन्नई लाया गया 1 करोड़ 18 लाख का गोल्ड बरामद

साकेत कोर्ट में लगाई गई लोक अदालत को देखते हुए हर व्यक्ति की चेकिंग की जा रही है.एक व्यक्ति ने बताया कि उसे कोर्ट के अंदर से भगा दिया गया और कह दिया गया कि पहले आप ऑनलाइन कराएं. हालांकि पहले ही कोर्ट के द्वारा बता दिया गया था कि जो व्यक्ति ऑनलाइन अपने कागजात कंप्लीट करा कर आएंगे उन्हीं का चालान जमा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details