दिल्ली

delhi

प्रेम प्रसंग का मामला: पलवल में लड़की के परिजनों ने लड़के को नहर में फेंका

By

Published : May 31, 2021, 10:13 PM IST

पलवल में दसवीं कक्षा के छात्र को प्रेम प्रसंग के चलते जान से मार दिया गया. छात्र की हत्या का आरोप लड़की के परिजनों पर लगा है. मृतक की बुआ ने पुलिस में हत्या का केस दर्ज करवाया है.

girls family threw the boy into the canal in palwal in love affair case
पलवल में लड़की के परिजनों ने लड़के को नहर में फेंका

नई दिल्ली/पलवल: जिले में प्रेम प्रसंग के चलते दसवीं कक्षा के छात्र को नहर में फेंककर कर मौत के घाट उतार दिया गया. चांदहट थाना पुलिस ने मृतक छात्र की बुआ की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है.

प्रेम प्रसंग का मामला

क्या है पूरा मामला?

पलवल पुलिस जांच अधिकारी जीतराम के अनुसार पलवल के इस्लामाबाद निवासी पूनम पत्नी गुलजारी लाल ने शिकायत दर्ज कराई है कि खैर बादशाहपुर जिला बुलंदशहर (यूपी) निवासी 16 वर्षीय भतीजा आकाश मेरे ही पास रहकर दसवीं कक्षा में पढ़ता था. स्कूल में आकाश का एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिस बारे में स्कूल प्रिसिंपल को पता चला तो आकाश और उस लड़की को स्कूल से निकाल दिया गया.

ये भी पढे़ं-delhi vaccination: 45+ के लिए मिली 1.09 लाख डोज, 18+ के लिए किल्लत बरकरार

इसके बाद पूनम ने आकाश को उसके घर यूपी भेज दिया. लगभग 15 दिन पहले आकाश अपने घर से अपनी बुआ के पास मिलने के लिए आया हुआ था. आकाश 28 मई को अपनी बुआ से ये कहकर गया था कि वो अपने घर जा रहा है. आकाश के दोस्तों से कुछ देर बाद पूनम को पता चला कि आकाश को लड़की के परिजनों ने पकड़ रखा है.

ये भी पढे़ं-Delhi Corona: ढाई महीने बाद 1 फीसदी से नीचे आई संक्रमण दर, 24 घंटे में 648 केस

पूनम जब नहर पहुंची तो लड़की के परिजनों ने आकाश को नहर में धक्का दे दिया. आकाश का शव किठवाड़ी नहर से लगभग 40 किलोमीटर दूर हसनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नहर से बरामद किया गया. फिलहाल पुलिस ने पूनम की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details