दिल्ली

delhi

यूथ कांग्रेस ने उदयपुर हिंसा के लिए बीजेपी को ठहराया जिम्मेदार, दिल्ली में जगह-जगह लगाए पोस्टर

By

Published : Jul 5, 2022, 5:24 PM IST

उदयपुर घटना के बाद से देश भर में विरोध प्रदर्शन का दौर जा रही है. वहीं, दिल्ली में यूथ कांग्रेस ने जगह-जगह पोस्टर लगाकर बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है.

यूथ कांग्रेस ने लगाए पोस्टर
यूथ कांग्रेस ने लगाए पोस्टर

नई दिल्ली :राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल के साथ हुई हिंसक घटना को लेकर जहां देश भर में बहस छिड़ी हुई है. वहीं, दिल्ली के अंदर राजनीति तो पहले ही शुरू हो गई थी लेकिन अब पोस्टर बाजी भी शुरू हो गई है. जगह-जगह भारतीय युवा कांग्रेस ने उदयपुर से पकड़े गए आतंकवादी रियाज और जम्मू से पकड़े गए आतंकवादी तालिब के BJP के साथ संबंधों के पोस्टर लगाए हैं.


राजस्थान के उदयपुर में हुई मानवता को शर्मसार करने वाली हिंसक घटना के बाद पूरे मामले में देश भर में ना सिर्फ तूल पकड़ लिया है बल्कि विवाद का रूप भी ले लिया है. वहीं, इस पूरे मामले को लेकर देश की राजधानी दिल्ली में भी बड़े स्तर पर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति शुरू हो गई है. इसको लेकर बीजेपी और कांग्रेस खुलकर आमने सामने आ गए हैं. उदयपुर में हुई मानवता को शर्मसार करने वाली हिंसक घटना को लेकर अब दिल्ली में पोस्टर बाजी भी शुरू हो गई है.

यूथ कांग्रेस ने लगाए पोस्टर

कांग्रेस के युवा संगठन इंडियन यूथ कांग्रेस ने दिल्ली में जगह-जगह पोस्टर लगाकर उदयपुर में हुई हिंसा के लिए बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. पोस्टर में यह स्पष्ट तौर पर लिखा गया है कि आतंकवादी रियाज और तालिब के संबंध बीजेपी के साथ हैं जहां रियाज बीजेपी का नेता है. वहीं, तालिब बीजेपी जम्मू आईटी का सेल का चीफ है. दिल्ली के विभिन्न चौराहों पर इसी तरह के पोस्टर इंडियन यूथ कांग्रेस ने लगाए हैं.

इसे भी पढे़ं:दिल्ली कांग्रेस ने महंगाई के खिलाफ किया प्रदर्शन

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details