दिल्ली

delhi

नोएडा: दिल्ली से जेवर एयरपोर्ट को जोड़ेगी 'एक्सप्रेस मेट्रो कॉन्सेप्ट', जानें क्या है खासियत

By

Published : Mar 12, 2021, 2:45 PM IST

जेवर में प्रस्तावित फिल्म सिटी से जेवर एयरपोर्ट तक पॉड टैक्सी पर विचार किया जा रहा है. यमुना प्राधिकरण से मिली जानकारी के मुताबिक जेवर को टूरिज्म के लिहाज से डेवलप किया जा रहा है और कनेक्टिविटी बेहतर कैसे हो इसके सभी विकल्पों पर भी चर्चा की जा रही हैं. जिसमें से पॉड टैक्सी एक है.

Yamuna Development Authority Preparations Express Metro Concept in noida
यमुना प्राधिकरण

नई दिल्ली/नोएडा: जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट को दिल्ली-एनसीआर में बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए यमुना विकास प्राधिकरण तैयारियों में जुटा हुआ है. परी चौके से जेवर एयरपोर्ट की मेट्रो कनेक्टिविटी, दिल्ली में शिवाजी स्टेडियम मेट्रो से लेकर जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक एक्सप्रेस मेट्रो प्रोजेक्ट और पोट टैक्सी के विकल्प पर भी तेजी से विचार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:-पीएम मोदी ने साबरमती आश्रम से पदयात्रा को दिखाई हरी झंडी

ये भी पढ़ें:-दिल्ली हिंसा मामले में उमर खालिद समेत यूएपीए के दूसरे आरोपियों की पेशी आज

टूरिज्म की दृष्टि से विकास

इसके अलावा जेवर के इलाके को टूरिज्म की दृष्टि से भी विकसित किया जा रहा है. DMRC, NMRC, उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन और तीनों प्राधिकरण के सीईओ बेहतर समन्वय के साथ आगे बढ़ रहे हैं.


तीन विकल्पों पर हो रहा काम

यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुणवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जेवर इंटरनेशनल ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट को बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए तैयारी तेज़ चल रही हैं.

उन्होंने बताया कि डीएमआरसी, एनएमआरसी,उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन और तीनों प्राधिकरण के आलाधिकारी बैठक कर सभी विकल्पों पर तेजी से विचार कर रहे हैं. जिसमें मुख्यता परी चौक से जी भर तक प्रस्तावित मेट्रो, दिल्ली के शिवाजी स्टेडियम से जेवर तक मेट्रो कनेक्टिविटी और टूरिज्म के लिहाज से पॉड टैक्सी पर तेज़ी से विचार किया जा रहा है.

यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुणवीर सिंह
एक्सप्रेस मेट्रो कॉन्सेप्ट

यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुणवीर सिंह ने बताया कि स्ट्रीट एग्रीमेंट के बाद ज्वेलरी कंपनी के प्रतिनिधियों ने बेहतर कनेक्टिविटी को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से चर्चा की है. उसी क्रम में डीएमआरसी ने अपने प्रस्तुतीकरण दिया है. जिसमें 25 मेट्रो स्टेशन प्रस्तावित किए गए है. लेकिन इतने मेट्रो स्टेशन होने की वजह से मेट्रो की स्पीड 30 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार आंकी गई है.

ऐसे में यह माना गया कि यात्री आईजीआई से जेवर तक इतना लंबा सफर तय नहीं करेंगे. इसलिए एक्सप्रेस मेट्रो कॉन्सेप्ट की तैयारी की जा रही है. जिसमें 4-5 मेट्रो स्टेशन होंगे और स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार होगी.

एक्सप्रेस मेट्रो कॉन्सेप्ट

टूरिज़्म के लिहाज से डेवेलप

जेवर में प्रस्तावित फिल्म सिटी से जेवर एयरपोर्ट तक पॉड टैक्सी पर विचार किया जा रहा है. यमुना प्राधिकरण से मिली जानकारी के मुताबिक जेवर को टूरिज्म के लिहाज से डेवलप किया जा रहा है और कनेक्टिविटी बेहतर कैसे हो इसके सभी विकल्पों पर भी चर्चा की जा रही हैं. जिसमें से पॉड टैक्सी एक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details