दिल्ली

delhi

तेज रफ्तार कार ने दो महिलाओं को मारी टक्कर, एक की मौत

By

Published : Sep 2, 2021, 10:45 PM IST

राजधानी दिल्ली के नांगलोई इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने दो महिलाओं को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक महिला ने हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं दूसरी महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

दिल्ली सड़ हादसा खबर
दिल्ली सड़ हादसा खबर

नई दिल्ली :राजधानी दिल्ली केनांगलोई में शाम को टहलने निकली 2 महिलाओं को रेल नीर प्लांट के पास एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. महिलाओं को स्थानीय लोगों की मदद से हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां पर इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई.

हादसे में मृत महिला की पहचान गीता के तौर पर हुई है जो नांगलोई की रहने वाली हैं. वहीं गंभीर रूप से घायल महिला की पहचान शशि रोहिल्ला के रूप में हुई है. हादसे की जानकारी नांगलोई पुलिस को शाम 6 बजे के आस पास मिली.

ये भी पढ़ें-नोएडा में अज्ञात वाहन ने कांस्टेबल को मारी टक्कर, मौत

ये भी पढ़ें-तेलंगाना: सड़क दुर्घटना में तीन की मौत, 15 घायल


इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार को जब्त कर आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details