दिल्ली

delhi

मुंडका अग्निकांड हादसे में DNA रिपोर्ट के लिए अभी करना होगा और इंतजार

By

Published : May 27, 2022, 3:13 PM IST

Updated : May 27, 2022, 3:28 PM IST

दिल्ली के मुंडका अग्निकांड मामले में डीएनए रिपोर्ट अब तक नहीं आ सकी है. DNA रिपोर्ट के लिए लोगों को कुछ और दिनों तक इंतजार करना पड़ सकता है. मुंडका अंग्निकांड में जलकर मरे लोगों के शवों की शिनाख्त के लिए DNA रिपोर्ट की जरूरत है.

will-have-to-wait-and-wait-for-nda-report-in-mundka-fire-accident
will-have-to-wait-and-wait-for-nda-report-in-mundka-fire-accident

नई दिल्ली :दिल्ली के मुंडका अग्निकांड मामले में डीएनए रिपोर्ट अब तक नहीं आ सकी है. DNA रिपोर्ट के लिए लोगों को कुछ और दिनों तक इंतजार करना पड़ सकता है. मुंडका अंग्निकांड में जलकर मरे लोगों के शवों की शिनाख्त के लिए DNA रिपोर्ट की जरूरत है. इस हादसे में शव इतनी बुरी तरह जल गए हैं कि उनकी जांच के लिए कुछ अतिरिक्त चरणों से गुजरना पड़ रहा है. इसलिए DNA रिपोर्ट अब तक नहीं आ सकी है.

संजय गांधी अस्पताल में मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. एसके अरोड़ा के मुताबिक कुछ अतिरिक्त चरणों की जांच के बाद ही DNA रिपोर्ट सटीक आ पाएगी. इसलिए शवों का अंतजार कर रहे परिजनों को थोड़ा और सब्र करना होगा. DNA रिपोर्ट से दावेदारों के सैंपल की मैचिंग के बाद जले हुए शवों को उन्हें सौंप दिया जाएगा.

मुंडका अग्निकांड हादसे में DNA रिपोर्ट के लिए अभी करना होगा और इंतजार

मुंडका अग्निकांड में CCTV कैमरा बनाने वाली कंपनी के गोदाम में आग लगी थी. जिससे उस बिल्डिंग में मौजूद तमाम लोग प्रभावित हुए थे. इस हादसे में 58 लोगों को जिंदा बचाया गया था. जबकि 27 लोगों की जलकर मौत हो गई थी.

मुंडका अग्निकांड हादसे में DNA रिपोर्ट के लिए अभी करना होगा और इंतजार

कुछ परिजनों ने बीते दिनों ये दावा किया था कि वहां हादसे के समय करीब ढाई-तीन सौ लोग मौजूद थे. ज्यादातर लोग जिंदा जल गए थे, लेकिन रातो-रात शवों को गायब कर दिया गया. फिलहाल प्रशासन की ओर से इस पर कोई जवाब या प्रतिक्रिया नहीं आई है. अब भी ज्यादातर लोग अपने मृतकों का शव पाने का इंतजार कर रहे हैं. अब तक महज 8 शवों की शिनाख्त हो सकी है.

Last Updated : May 27, 2022, 3:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details