दिल्ली

delhi

Delhi Police: झपटे हुए माेबाइल काे बेचने पहुंचा बदमाश धराया

By

Published : Aug 7, 2022, 8:01 PM IST

वेस्ट जिले की स्पेशल स्टाफ (West districts special staff ) टीम ने एक बदमाश काे गिरफ्तार (snatcher arrested Punjabi Bagh) किया है. इस पर दर्जनभर से अधिक मामले दर्ज हैं. इसके पास से दस मोबाइल फाेन बरामद किया गया है.

स्पेशल स्टाफ
स्पेशल स्टाफ

नई दिल्ली: वेस्ट जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने एक शातिर को गिरफ्तार (arrested a autolifter) किया है. वह स्नैचिंग के साथ-साथ ऑटो लिफ्टिंग की वारदात भी अंजाम देता था. वेस्ट जिला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्पेशल स्टाफ टीम (West districts special staff) को एक खुफिया जानकारी मिली थी कि इलाके का शातिर स्नैचर आदिल पंजाबी बाग (snatcher arrested Punjabi Bagh )सेंट्रल मार्केट के पास आने वाला है. स्नैचिंग किए हुए सामान को बेचने के लिए आने वाला था.

इस जानकारी के मिलने के बाद इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार, एसआई मनजीत, एएसआई त्रिलोचन दत्त, हेड कांस्टेबल अभय, हेड कांस्टेबल मोहित, हेड कांस्टेबल संदीप, हेड कांस्टेबल देवेंद्र और कांस्टेबल संदीप की टीम बनाई गई. टीम ने जिस जगह की जानकारी मिली थी वहां पर ट्रैप लगाया. जैसे ही आदिल वहां पहुंचा तभी पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आदिल रघुवीर नगर का रहने वाला है. उसके पास से एक पॉलिथीन मिली.

उसकी तलाशी ली गयी ताे स्नैच किए हुए 10 मोबाइल फोन बरामद किए गए. जिस मोटरसाइकिल से वो आया था उसकी जांच करने के बाद वह निहाल विहार थाना इलाके से चोरी की निकली. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आदिल पर पहले से स्नैचिंग और ऑटो लिफ्टिंग के दर्जन भर से अधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस उससे पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह स्नैचिंग और ऑटो लिफ्टिंग की वारदातों को अकेला ही अंजाम देता था या उसका कोई और साथी भी था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details