दिल्ली

delhi

बारिश के बाद प्रह्लादपुर रेलवे अंडरपास के नीचे जलभराव से यातायात प्रभावित

By

Published : Oct 24, 2021, 10:36 PM IST

राजधानी दिल्ली में रविवार को हुई बारिश के कारण दिल्ली के पुल प्रह्लादपुर रेलवे अंडरपास के नीचे जल भराव हो गया है और इस वजह से एमबी रोड की यातायात बदरपुर और प्रहलादपुर के बीच प्रभावित हुई है.

Waterlogging under Prahladpur railway underpass after rain
Waterlogging under Prahladpur railway underpass after rain

नई दिल्लीःरविवार दोपहर बाद दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में झमाझम बारिश हुई. जिसके बाद दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले के पह्लादपुर रेलवे अंडरपास में जलभराव हाे गया. दो से तीन फीट पानी जमा हाेने से यातायात बाधित हो गई. लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

वीडियाे में देखें कैसे जलभराव के लगे जाम से लाेग परेशान हैं.

बता दें राजधानी दिल्ली में रूक रूक कर लगातार बारिश हो रही है. बता दें एमबी रोड पर प्रह्लादपुर अंडरपास होकर लाेग बदरपुर जाते हैं और फिर नोएडाफरीदाबाद के तरफ लोग जाते हैं. अंडरपास में बारिश के दौरान अक्सर जलभराव के कारण यहां यातायात बाधित हो जाती है जिससे लाखों लोग प्रभावित होते हैं.

जाम में फंसे लाेग.
जलभराव से यातायात प्रभावित.
पानी से हाेकर जाते लाेग.
बारिश के बाद लगा जाम.

पढ़ेंःदिल्ली में झमाझम बारिश, चांद का दीदार के लिए करना पड़ रहा इंतजार

ABOUT THE AUTHOR

...view details