दिल्ली

delhi

सूरत बिहारः नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं लोग

By

Published : Aug 7, 2021, 7:21 AM IST

water logging in mukundpur surat vihar
सूरत बिहार में जलभराव ()

जलभराव के कारण सूरत बिहार की जनता नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. इस वजह से लोगों में बीमारी फैलने का भय व्याप्त है. वहीं बार-बर शिकायत के बाद भी समस्या का कोई समाधान नहीं हो सका है.

नई दिल्लीः मुकुंदपुर सूरत विहार की मुख्य सड़कें जलमग्न होने के कारण स्थानीय जनता जनता के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. लोग गंदे पानी में उतरकर ही आवाजाही करते हैं. बच्चे-बुजुर्ग सभी अपने हाथों में चप्पलों को लेकर धीमी गति चलते हुए नजर आते हैं. वहीं बाइक सावर या अन्य लोगों का एक्सीडेंट होना भी आम बात है.

लोगों का आरोप है कि इस बाबत जनप्रतिनिधियों से कई बार शिकायत की गई, लेकिन समस्या जस का तस है. लोगों का कहना है कि आने वाले नगर निगम चुनाव में किसी भी प्रतिनिधि को वोट नहीं देंगे. क्योंकि हर बार चुनाव के समय जनप्रतिनिधि और उम्मीदवार बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन चुनाव खत्म होते ही भूल जाते हैं.

सूरत बिहार में जलभराव

ये भी पढ़ेंः- जलमग्न हुआ राम लीला मैदान, जलभराव ने बढ़ाई परेशानी

इस मुद्दे पर ईटीवी भारत ने विधायक संजीव झा से भी बात की. उनका कहना है कि मानसून से पहले और बाद में नालों की सफाई की जाती है. पर नगर निगम द्वारा सफाई न होने की वजह से नालों में गाद फंस जाता है, जो जलभराव का कारण बनता है. इसके छुटकारे के लिए दिल्ली सरकार द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.

ये भी पढ़ेंः- गुस्से में तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र के लोग, कहा- नहीं देंगे किसी को वोट

ABOUT THE AUTHOR

...view details