दिल्ली

delhi

राजेंद्र नगर उपचुनाव : नारायणा में शाम को बूथ पर लगी वोटरों की कतार

By

Published : Jun 23, 2022, 6:28 PM IST

Updated : Jun 23, 2022, 9:14 PM IST

नारायणा के कुछ बूथ पर मतदान के अंतिम वक्त में मतदाताओं की लंबी कतार दिखी. इससे उम्मीद है कि वोटिंग प्रतिशत 50 फीसदी से अधिक पहुंचेगा.

delhi news
वोटरों की कतार

नई दिल्ली :राजेंद्र नगर उपचुनाव के लिए सुबह से ही वोटिंग जारी है. बड़ी संख्या में मतदाता वोट के लिए पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं. लेकिन नारायणा के कुछ बूथ पर मतदान के अंतिम वक्त में मतदाताओं की लंबी कतार लगी है. इससे उम्मीद है कि वोटिंग प्रतिशत 50 फीसदी से अधिक पहुंचेगा.

नारायणा के सर्वोदय कन्या विद्यालय के साथ-साथ एमसीडी स्कूल के मुख्य एंट्रेंस पर मतदाताओं की कतार लगी है. सुबह से लेकर दोपहर तक इस तरह की स्थिति दिखाई नहीं दी थी. लेकिन शाम के समय जब मतदान खत्म होने में कुछ ही वक्त बच गया है, तो लोगों की भीड़ नजर आ रही है. सुबह से लेकर दोपहर तक लोगों के नहीं आने की एक बड़ी वजह धूप और ऑफिस जाने वालों की मजबूरी रही होगी. अब जिस तरह से लाइनों में लगकर लोग मतदान करने आए हैं. इससे वोटिंग प्रतिशत में वृद्धि हो सकती है.

राजेंद्र नगर उपचुनाव

ये भी पढ़ें :राजेंद्र नगर उपचुनाव : दुर्गेश पाठक का दावा- आम आदमी पार्टी की होगी शानदार जीत


नारायणा में कुल 6 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसपर 73 बूथ बनाये गए हैं, दो मतदान केंद्र पर 17-17 बूथ. जबकि दो मतदान केंद्र पर 13-13 बूथ है. इसके अलावा एक मतदान केंद्र पर नौ बूथ बनाये गए हैं.

ईटीवी भारत की टीम ने नारायणा इलाके के अलग-अलग बूथ पर लोगों से बातचीत की और उनसे जानने की कोशिश की कि आखिर वोट डालने के पीछे उनका उद्देश्य क्या है. इस पर लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी. कुछ लोगों ने कहा कि इलाके में पानी की समस्या को लेकर मतदान किया है. लोगों ने बताया कि चाहे ग्रामीण क्षेत्र हो या फिर शहरी पानी की समस्या इस इलाके में रहती है. गर्मी में तो यह समस्या और भी बढ़ जाती है.

Last Updated : Jun 23, 2022, 9:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details