दिल्ली

delhi

दर्जनों आपराधिक मामलों में शामिल शातिर लुटेरा गिरफ्तार, राहुल उर्फ विक्की बीते साल जेल से आया था बाहर

By

Published : May 6, 2022, 4:58 PM IST

सदर बाजार इलाके में पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद किया है. आरोपी पर दिल्ली के अलग-अलग थानों में 50 से ज्यादा स्नेचिंग, रॉबरी, चोरी और आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं. वह पहाड़गंज इलाके का घोषित अपराधी बताया जा रहा है.

vicious-robber-involved-in-dozens-of-criminal-cases-arrested-rahul-alias-vicky-came-out-of-jail-last-year
vicious-robber-involved-in-dozens-of-criminal-cases-arrested-rahul-alias-vicky-came-out-of-jail-last-year

नई दिल्ली : नॉर्थ दिल्ली के सदर बाजार इलाके में पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद किया है. आरोपी पर दिल्ली के अलग-अलग थानों में 50 से ज्यादा स्नेचिंग, रॉबरी, चोरी और आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं. वह पहाड़गंज इलाके का घोषित अपराधी बताया जा रहा है.


उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि आपरेशन विगत के तहत जिला पुलिस इलाके में संदिग्ध आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर रही है. सदर बाजार पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसका नाम राहुल उर्फ विक्की (30) है.

दर्जनों आपराधिक मामलों में शामिल शातिर लुटेरा गिरफ्तार, राहुल उर्फ विक्की बीते साल जेल से आया था बाहर

शातिर लुटेरा राहुल मुल्तानी ढांडा इलाके का रहने वाला है. उस पर दिल्ली के अलग-अलग स्थानों में 50 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. आरोपी को पकड़ने के बाद पुलिस टीम ने उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद किया है, जो उसने एक शख्स से लूटी है.

दर्जनों आपराधिक मामलों में शामिल शातिर लुटेरा गिरफ्तार, राहुल उर्फ विक्की बीते साल जेल से आया था बाहर



पूछताछ में आरोपी राहुल उर्फ विक्की ने बताया कि वह पहाड़गंज थाने का घोषित अपराधी भी है. वह अब तक 50 से ज्यादा आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है. आरोपी बीते साल अक्टूबर महीने में जेल से बाहर आया था. इसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस टीम ने एक मामला सुलझाने का भी दावा किया है. फिलहाल आरोपी बदमाश से पुलिस पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details