दिल्ली

delhi

कितना महंगा हुआ टमाटर, क्या है आलू के नए रेट, जानिए दिल्ली में सब्जियों के दाम...

By

Published : Jun 24, 2022, 9:49 AM IST

VEGETABLES PRICE
VEGETABLES PRICE

पूरा देश महंगाई का दंश झेल रहा है. आए दिन खाना-पीने से लेकर सभी सामानों के दाम बढ़ रहे हैं, जिससे लोग परेशान हैं. राजधानी दिल्ली में रोजाना बढ़ रही महंगाई ने न सिर्फ आम आदमी की जेब पर अतिरिक्त भार डाला है, बल्कि कमर भी तोड़ दी है.

नई दिल्ली:पूरे देश समेत राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ रही महंगाई ने ना सिर्फ आम आदमी की जेब पर अतिरिक्त भार डाला है, बल्कि कमर भी तोड़ दी थी. बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की परेशानी को बड़ा दिया है. दिल्ली की सबसे बड़ी फल और सब्जी की मंडी आजादपुर मंडी में महंगाई का असर देखा जा रहा है.आईए जानते हैं आज दिल्ली में सब्जियों के क्या रेट हैं.

  • सब्जियों के दाम
सब्जी के नाम यूनिट न्यूनतन दाम अधिकतम दाम
आलू प्रति किलो 18 25
प्याज़ प्रति किलो 20 25
गोभी प्रति किलो 75 90
टमाटर प्रति किलो 30 45
अरबी प्रति किलो 30 40
पालक प्रति किलो 20 35
बैगन प्रति किलो 35 55
पत्ता गोभी प्रति किलो 40 55
कद्दू प्रति किलो 20 25
तोरी प्रति किलो 25 40
भिंडी प्रति किलो 30 45
करेला प्रति किलो 35 50
लौकी प्रति किलो 20 25
शिमला मिर्च प्रति किलो 45 55
कटहल प्रति किलो 40 50
नींबू प्रति किलो 90 100
लहसून प्रति किलो 120 150
अदरक प्रति किलो 70 90

ABOUT THE AUTHOR

...view details