दिल्ली

delhi

लाहौरी गेट इलाके में मिर्ची गैंग के दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, आधा दर्जन वारदात का खुलासा

By

Published : Dec 17, 2021, 10:32 PM IST

दिल्ली पुलिस ने लाहौरी गेट इलाके में मिर्ची गैंग के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करके बीते दिनों हुई 5 लाख की लूट समेत आधा दर्जन वारदात का खुलासा किया है. आरोपियों के कब्जे से लूट के 15 हजार रुपए और लॉक तोड़ने का औजार बरामद हुआ है.

Translation types Text translation  DETECT LANGUAGE  ZULU  HINDI  ENGLISH  ENGLISH  HINDI  SPANISH Source text लाहौरी गेट थाने की पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करके इंटरस्टेट मिर्ची गैंग का पर्दाफाश किया लाहौरी गेट थाने की पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करके इंटरस्टेट मिर्ची गैंग का पर्दाफाश किया laahauree get thaane kee pulis teem ne do aaropiyon ko giraphtaar karake intarastet mirchee gaing ka pardaaphaash kiya 99 / 5,000 Translation results The police team of Lahori Gate police station busted the Interstate Mirchi gang by arresting two accused.  More about this source textSource text required for additional translation information Send feedback Side panels
लाहौरी गेट थाने की पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करके इंटर स्टेट मिर्ची गैंग का पर्दाफाश किया

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. उत्तरी जिले के लाहौरी गेट थाने की पुलिस टीम ने दो बदमाशों को गिरफ्तार करके इंटर स्टेट लूट गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट के 15 हजार रुपयों के साथ ही गड़ियों के लॉक तोड़ने का औजार भी बरामद किया है.

डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि 10 दिसंबर को लाहौरी गेट इलाके में शाम के समय स्कूटी की डिग्गी से लाखों की चोरी की वारदात हुई थी. इस वारदात को मिर्ची गैंग ने अंजाम दिया था. स्कूटी से जा रहे एक शख्स पर उसका पीछा कर रहे बदमाशों ने मिर्ची स्प्रे कर दिया. जिससे स्कूटी सवार की गर्दन में तेज जलन और खुजली होने लगी. उसने थोड़ी दूर जाकर स्कूटी किनारे खड़ी करके थोड़ी दूरी पर ही अपनी गर्दन धोने लगा. इतने में मिर्ची गैंग ने स्कूटी की डिग्गी का लॉक तोड़ दिया और 5 लाख रुपए लेकर फरार हो गए.

लाहौरी गेट थाने की पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करके इंटर स्टेट मिर्ची गैंग का पर्दाफाश किया

दिनदहाड़े स्कूटी से 5 लाख की लूट के मामले की शिकायत लाहौरी गेट थाने में दर्ज कराई गई. इस मामले के खुलासे के लिए एसीपी अक्षत कौशल की देखरेख में लाहौरी गेट एसएचओ वीरेंद्र राणा और सब इंस्पेक्टर मनमीत मलिक की टीम ने जांच शुरू की. काफी जंच-पड़ताल की गई, इलाके के तमाम CCTV फुटेज खंगाले गए. CCTV फुटेज में दो बदमाश स्कूटी का लॉक तोड़कर रुपयों से भरा बैग लेकर जाते दिखे.

इसे भी पढ़ें :दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार, लूटे के आठ मोबाइल बरामद

पुलिस ने इस सुराग के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों की पहचान छवि ग्वाला और मनजीत ग्वाला के रूप में हुई है. दोनों शातिर बदमाश वेस्ट बंगाल के रहने वाले हैं. आरोपियों ने पुलिसिया पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया है. इसके साथ ही पुलिस ने लूट की आधा दर्जन वारादात का खुलासा करने का भी दावा किया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कई संगीन धाराओं में केस दर्ज करके जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details