दिल्ली

delhi

लड़की को लेकर विवाद में दो भाइयों को चाकू घोंपा, एक की मौत

By

Published : Sep 12, 2022, 9:25 AM IST

Updated : Sep 12, 2022, 10:12 AM IST

उत्तरी जिले के सब्जी मंडी थाना इलाके में बीती रात लड़की को लेकर हुए विवाद में पड़ोसी ने दो भाइयों पर चाकू से हमला (Two brothers stabbed with a knife in sabzi mandi) कर दिया. इसमें एक भाई की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्लीःउत्तरी जिले के सब्जी मंडी थाना इलाके में बीती रात लड़की को लेकर हुए विवाद में दो भाइयों पर चाकू से हमला (Two brothers stabbed with a knife in sabzi mandi) किया गया. दोनों को घायल अवस्था में हिन्दू राव अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने प्रिंस को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे घायल मिहिर का इलाज चल रहा है. सब्जी मंडी थाना पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी है.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि सब्जी मंडी थाना पुलिस को रात करीब 8:20 बजे घटना की जानकारी हिंदू राव हॉस्पिटल से मिली. मृतक के भाई ने बताया कि उसके भाइयों पर सिद्धार्थ उर्फ मुन्नू ने चाकू से हमला किया है, जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इलाज के दौरान प्रिंस (20) की मौत हो गयी जबकि दूसरे घायल मिहिर का इलाज चल रहा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम हिंदू राव हॉस्पिटल पहुंची. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि मृतक और आरोपी सिद्धार्थ उर्फ मुन्नू मलका गंज इलाके के रहने वाले हैं और एक दूसरे के पड़ोसी हैं. आरोपी और मृतक दोनों के बीच कुछ दिन पहले एक लड़की को लेकर बहस हुई थी. दोनों ओर से एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी गयी, जिसके बाद मृतक और उसके भाई पर सिद्धार्थ ने चाकू से हमला कर दिया.

ये भी पढ़ेंः Operation Clean Sweep: 21 मामलों में शामिल वांछित अपराधी सुल्तानपुरी से गिरफ्तार

बता दें, 10 सितंबर को थाना कोतवाली इलाके के अंगूरी बाग में दो दोस्तों द्वारा एक लड़की से दोस्ती करने के मामले में भी अजय नाम के शख्स की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद हत्यारोपी नाजिम भी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया था. दोनों एक दूसरे को जानते थे और लड़की से दोस्ती करने के चक्कर मे अजय की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया. बीते दो दिनों में लड़की से दोस्ती करने के मामले में यह दूसरी वारदात है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच के लिए मौके पर क्राइम टीम बुलाई गई. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर का ऑटो लिफ्टर महिपालपुर से गिरफ्तार, चोरी के तीन वाहन भी बरामद

Last Updated : Sep 12, 2022, 10:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details