दिल्ली

delhi

उत्तम नगर में सड़क क्षतिग्रस्त होने से आवाजाही बंद, 10 दिन में भी नहीं हुई मरम्मत

By

Published : Sep 2, 2022, 10:20 AM IST

दिल्ली के उत्तम नगर की सड़क के क्षतिग्रस्त होने के बाद इसे बंद कर दिया गया है जिससे यहां से गुजरने वाले राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. 10 दिनों के बाद सड़क की मरम्मत न होने से लोगों में रोष है. Traffic stopped due to road damage

uttam road closed since 10 days delhi
उत्तम नगर सड़क क्षतिग्रस्त आवाजाही बंद दिल्ली

नई दिल्ली:उत्तम नगर से विकासपुरी सहित दर्जनों कॉलोनी को जाने वाली एक सड़क के एक हिस्से के क्षतिग्रस्त होने के कारण 10 दिनों से सड़क पर पाइप लगाकर आवाजाही बंद कर दी गई है. इसके चलते ना सिर्फ यहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा बल्कि यहां से सवारियां ले जाने वाले ई रिक्शा ऑटो चालकों पर भी रोजगार का संकट आ गया है.

एक ऑटो चालक ने बताया कि सड़क को बंद किए हुए 10 दिन से अधिक बीत गए लेकिन अब तक इस सड़क की मरम्मत का काम शुरू नहीं किया गया है. ऐसे में अभी कई और दिनों तक सड़क के बंद होने की संभावना नजर आ रही है. इस वजह से उन्हें एक तो सवारियां नहीं मिलती और मिलती भी हैं तो दो-तीन किलोमीटर लंबे रास्ते से होकर जाना पड़ता है जिससे ना सिर्फ जाम के हालात सड़कों पर बनते हैं बल्कि समय की भी बर्बादी होती है.Traffic stopped due to road damage

सड़क क्षतिग्रस्त होने से आवाजाही बंद

लोगों का कहना है कि सड़क के शुरू होने से एक किलोमीटर दूरी पर पाइप लगाकर सड़क को तो बंद किया गया है लेकिन रोड बंद होने का कोई बोर्ड नहीं लगाया गया है. जब लोग इस सड़क से एक किलोमीटर अंदर तक आ जाते हैं तो सड़क बंद होने से उन्हें निराश होकर दो-तीन किलोमीटर घूमकर जाना पड़ता है. 10 दिन बीत जाने के बाद भी सड़क की मरम्मत न होने से लोगों में रोष है और निराशा है और वे इसे एजेंसी की लापरवाही बता रहे हैं. इतना ही नहीं यहां से गुजरने के लिए महिलाओं और बच्चों को भी खासा परेशानी उठानी पड़ रही है क्योंकि यहां गड्ढों में पानी भरा हुआ है जिसकी यहां से जाने वाली पानी की पाइपलाइन है जिससे रिसकर यहां पानी इकट्ठा हो रहा है.

यह भी पढ़ें-द्वारकाः सर्विस रोड पर बह रहा महीनों से सीवर का गंदा पानी, बढ़ी लोगों की परेशानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details