दिल्ली

delhi

ग्रेड रोड पर मरम्मत के कारण बाधित रहेगा यातायात, पुलिस ने सुझाए वैकल्पिक मार्ग

By

Published : Aug 1, 2021, 10:50 PM IST

traffic diversion at grade road near iit
मरम्मत के कारण बाधित रहेगी ट्रैफिक सेवा ()

दिल्ली जल बोर्ड की ओर से ग्रेड रोड पर गहरे सीवर का कार्य किया जा रहा है, जिस कारण ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है. अरविंदो मार्ग पर एम्स की तरफ से आने वाले वाहन, जिन्हें IIT की तरफ जाना है वह आउटर रिंग रोड पर लेफ्ट टर्न लेकर पंचशील फ्लाईओवर होते हुए आईआईटी की तरफ से जा सकेंगे.

नई दिल्ली : आईआईटी दिल्ली की तरफ ग्रेड रोड पर दिल्ली जल बोर्ड की ओर से गहरे सीवर का काम किया जा रहा है, जिसके कारण दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया है. साउदर्न रेंज के एडिशनल कमिश्नर ट्रैफिक, एसडी मिश्रा ने बताया कि 31 जुलाई को IIT दिल्ली फ्लाईओवर के नीचे एक बड़ा गड्ढा हो गया था. इसकी मरम्मत पूरी कर ली गई है और ट्रैफिक सामान्य गति से शुरू हो गया है.

एडिशनल कमिश्नर ट्रैफिक ने बताया कि गड्ढे के ठीक बगल में दिल्ली जल बोर्ड की ओर से ग्रेड रोड पर गहरे सीवर का कार्य किया जा रहा है, जिस कारण ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है. उन्होंने बताया कि एम्स की तरफ से अरविंदो मार्ग पर आ रहे वाहन ग्रेड रोड पर राइट टर्न नहीं ले सकेंगे. इसके अलावा आउटर रिंग रोड पंचशील साइड की तरफ से आ रहे वाहन भी आईआईटी क्रॉसिंग को पार नहीं कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें :निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस बल तैनात, ट्रेन के जरिए किसान कर सकते हैं दिल्ली कूच

ट्रैफिक के एडिशनल कमिश्नर एस डी मिश्रा ने यह भी बताया कि ग्रेड रोड पर ट्रैफिक की समस्या न उत्पन्न हो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक मार्ग की भी व्यवस्था की है. अरविंदो मार्ग पर एम्स की तरफ से आने वाले वाहन, जिन्हें आईआईटी की तरफ जाना है वह आउटर रिंग रोड पर लेफ्ट टर्न लेकर पंचशील फ्लाईओवर होते हुए आईआईटी की तरफ से जा सकेंगे.

ये भी पढ़ें :Ground Report: बढ़े जलस्तर के साथ साफ दिख रही यमुना, खतरे के मद्देनजर प्रशासन तैयार

वहीं, पंचशील की तरफ से आने वाले वाहन, जिन्हें आईआईटी की तरफ जाना है, वह आईआईटी फ्लाईओवर का उपयोग सड़क पार करने के लिए कर सकेंगे. सभी व्यावसायिक वाहन जो महरौली की तरफ से अरविंदो मार्ग पर आ रहे हैं, उन्हें आईआईटी की तरफ जाने के लिए लेफ्ट टर्न लेना होगा. साथ ही एडीचीनी क्रॉसिंग पर लेफ्ट टर्न लेकर शहीद जीत सिंह मार्ग का प्रयोग करते हुए आईआईटी की तरफ जा सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details