दिल्ली

delhi

जम्मू-कश्मीर में दूसरे राज्यों के 34 लोगों ने प्रॉपर्टी खरीदी, पढ़िये top 10 @ 7 PM में

By

Published : Mar 29, 2022, 7:06 PM IST

शाम सात बजे तक की 10 बड़ी खबराें में पढ़िये संसद में गृह राज्य मंत्री ने कहा-पिछले 31 महीनों में जम्मू-कश्मीर में दूसरे राज्यों के 34 लोगों ने प्रॉपर्टी खरीदी. भारत में कोविड-19 के कारण जान गंवाने वालों का आंकड़ा सबसे कम. 40℃ पहुंचा राजधानी दिल्ली का तापमान.श्रमिक संगठनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आज दूसरा दिन था और भी ट्रेंड हाे रही खबरें पढ़िये एक क्लिक पर.

top 10 @ 7 PM
top 10 @ 7 PM

  • पिछले 31 महीनों में जम्मू-कश्मीर में दूसरे राज्यों के 34 लोगों ने प्रॉपर्टी खरीदी : संसद में गृह राज्य मंत्री

संसद में गृह राज्य मंत्री ने बताया है कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और आर्टिकल 35 ए के प्रावधान समाप्त होने के बाद दूसरे राज्यों के 34 लोगों ने जम्मू कश्मीर में प्रॉपर्टी खरीदी. बता दें कि पांच अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 निष्प्रभावी कर दिया गया था.

  • जम्मू-कश्मीर में 48,000 करोड़ का निवेश, दो लाख रोजगार होंगे सृजित

जम्मू-कश्मीर में उद्योगों की स्थापना करने के लिए करीब 48000 करोड़ के निवेश प्राप्त हुए हैं. सरकार का आकलन है कि इससे करीब दो लाख लोगों को नौकरी मिल सकती है. 4226 निवेशकों ने निवेश करने में अपनी रुचि दिखाई है. (investment in Jammu and Kashmir).

  • भारत में कोविड-19 के कारण जान गंवाने वालों का आंकड़ा सबसे कम : सरकार

केंद्र सरकार ने संसद में जानकारी दी है कि विकसित देशों के मुकाबले भारत में कोरोना से सबसे कम मौत हुई है. स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने कहा कि अमेरिका, रूस और ब्राजील से तुलना करें, तो भारत में स्थिति काफी बेहतर थी. भारत में प्रति 10 लाख की आबादी पर 374 मौतें हुईं हैं.

  • COVID Lockdown: शंघाई में सख्त प्रतिबंध, सिर्फ कोविड जांच के लिए बाहर निकलने की अनुमति

चीन के प्रमुख शहर शंघाई (China main city Shanghai) में लॉकडाउन के पहले दिन ही कोविड मामले बढ़कर 4477 तक पहुंच गए. अब शहर में लॉकडाउन प्रतिबंधों को और सख्त (tightening of lockdown restrictions) कर दिया गया है. शंघाई शहर के पूर्वी हिस्से में रहने वाले लोगों को अपने घरों से निकलने से रोक दिया गया है. वे अपने कुत्तों को घुमाने तक के लिए बाहर नहीं निकल सकते हैं.

  • 40℃ पहुंचा राजधानी दिल्ली का तापमान, हीट वेव से बचकर रहें

मौसम विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार आज हीट वेव रहने की पूरी संभावना है. कल भी राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक था जो आज भी बने रहने की संभावना मौसम विभाग के द्वारा जताई गई है.

  • दिल्ली के जनकपुरी में CBI की रेड

राजधानी दिल्ली के जनकपुरी इलाके में CBI न रेड डाली है. जनकपुरी स्थित ई-सब रजिस्ट्रार के दफ्तर में रेड डाली गई है. कर्मचारियों ने काम करना बंद कर दिया है.

  • केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ श्रमिक संगठनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आज दूसरा दिन

केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ श्रमिक संगठनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आज दूसरा दिन है. केंद्रीय ट्रेड यूनियनों का संयुक्त मंच कर्मचारियों, किसानों और आम लोगों पर प्रतिकूल असर डालने वाली सरकार की कथित गलत नीतियों के विरोध में प्रदर्शन कर रहा है.

  • 55 प्रतिशत लोग चाहते हैं सरकार सभी वयस्कों को दे कोरोना टीके की एहतियाती खुराक : सर्वे

भारत के 55 प्रतिशत नागरिक चाहते हैं कि सरकार सभी वयस्कों को कोरोना टीके की एहतियाती खुराक दे (55 percent citizens want Covid booster dose). ये बात एक सर्वे में सामने आई है. गौतम देबरॉय की रिपोर्ट.

  • आशीष मिश्रा की जमानत के खिलाफ अपील करने का निर्णय विचार के लिए लंबित : यूपी सरकार

यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर बताया कि लखीमपुर खीरी कांड (Lakhimpur Kheri case) के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) की जमानत के खिलाफ अपील करने का निर्णय संबंधित अधिकारियों के समक्ष विचार के लिए लंबित है.

  • 2 अप्रैल से हिंदू नव संवत्सर की शुरुआत, राजा होंगे शनि तो बृहस्पति मंत्री, देखिए इस वर्ष क्या होगा कहां...

सनातन धर्म में हिंदू (Hindu New Year) नव संवत्सर की शुरुआत चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन से होती है. इस बार शनि के राजा होने से निश्चित तौर पर इस वर्ष नौकरशाहों का दबदबा दिखाई देगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details