दिल्ली

delhi

बीजेपी ने केजरीवाल सरकार पर लगाया क्रेडिट लेने का आरोप, जानें पूरा मामला

By

Published : May 26, 2022, 7:29 PM IST

दिल्ली में 150 इलेक्ट्रिक बसें आने के साथ ही आम आदमी पार्टी और भाजपा दोनों उसे अपना बताने के लिए सड़कों पर उतर आई हैं. दोनों ही राजनीतिक दलों में श्रेय लेने की होड़ शुरू हो गई है.

delhi update news
धन्यवाद मोदी नाम से कार्यक्रम

नई दिल्ली :राजधानी दिल्ली में नागरिकों की सुविधा के लिए लाई गई 150 इलेक्ट्रिक बसों को लेकर अब राजनीति शुरू हो गया है. आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच में इलेक्ट्रिक बसों के क्रेडिट लेने को लेकर होड़ सी मच गई है. केजरीवाल सरकार राजधानी में जगह-जगह पोस्टर लगाकर क्रेडिट ले रही है. वहीं दिल्ली बीजेपी भी विभिन्न चौराहों और गोल चक्कर पर धन्यवाद मोदी नाम से कार्यक्रम आयोजित किया गया.

दिल्ली बीजेपी की प्रदेश इकाई का कहना है कि इन बसों को खरीदने के लिए फंड दिल्ली सरकार को केंद्र सरकार ने दी है. फंड फेम 2 योजना के तहत दिया गया है. इसे केजरीवाल सरकार दिल्ली के लोगों के लिए गिफ्ट बता रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की परिवहन व्यवस्था को सुधारने के लिए जनता को जो बसें देने का वादा किया गया था उसे अभी तक पूरा नहीं किया है. हालातों का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दिल्ली में वर्तमान समय में करीब 11,000 बसों की अवश्यकता है. लेकिन दिल्ली के अंदर 3700 ही डीटीसी की बसें हैं.

दिल्ली में धन्यवाद मोदी नाम से कार्यक्रम

इसे भी पढ़ेंःदिल्ली : इलेक्ट्रिक बसों में इजाफा, दिल्ली परिवहन मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

बीजेपी के प्रदेश इकाई का कहना है कि केंद्रीय सरकार की तरफ देश भर की राज्य सरकार को फेम 2 योजना के तहत सात हजार से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसें दी है. इसमें 300 इलेक्ट्रिक बसें दिल्ली को दी जानी थी, जिसमें से 150 बसें दिल्ली को मिल चुकी हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details