दिल्ली

delhi

सुप्रीम कोर्ट के वकील को मिली 'सिर तन से जुदा' करने की धमकी

By

Published : Jul 27, 2022, 12:13 PM IST

Updated : Jul 27, 2022, 12:23 PM IST

सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल को 'सर तन से जुदा' कर देने की धमकी मिली है. विनीत ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है.

सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल को धमकी
सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल को धमकी

नई दिल्लीःसुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. इस बार उन्हें खत भेजकर धमकाया गया है. इसे लेकर विनीत जिंदल ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने दिल्ली पुलिस से अपनी एवं अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है.

अधिवक्ता ने एक वीडियो संदेश के जरिए बताया कि कुछ समय पहले उन्हें खालिस्तानी संगठन की तरफ से धमकी मिली थी. इसे लेकर स्पेशल सेल ने मामला दर्ज किया था. उन्होंने मां काली के आपत्तिजनक पोस्टर को ट्वीट करने वाली डायरेक्टर के खिलाफ भी साइबर सेल में एफआईआर दर्ज करवाई थी. इसके अलावा कुछ दिन पहले अजमेर शरीफ के खादिम द्वारा दिये गए आपत्तिजनक बयान को लेकर भी उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.

सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल को धमकी

ये भी पढ़ें- PMLA के तहत ED को गिरफ्तारी का हक: सुप्रीम कोर्ट

उन्होंने पुलिस को बताया कि बीती रात उन्हें घर के पास एक चिट्ठी मिली. इस चिट्ठी में लिखा था कि "अल्लाह का पैगाम है विनीत जिंदल जल्द ही तेरा सिर तन से जुदा करेंगे." अधिवक्ता ने इस मामले को लेकर पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. उधर पुलिस इस पूरे मामले को लेकर छानबीन कर रही है.

सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल को धमकी
Last Updated : Jul 27, 2022, 12:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details