दिल्ली

delhi

दिल्ली में बोट क्लब इंचार्ज की पिटाई करने वाला सब इंस्पेक्टर सस्पेंड

By

Published : Oct 3, 2022, 9:51 AM IST

Updated : Oct 3, 2022, 12:01 PM IST

Etv Bharat

दिल्ली के सीमापुरी इलाके में कार पार्किंग विवाद को लेकर सब इंस्पेक्टर (SI) नरेंद्र ने एक शख्स की पिटाई कर दी. हरीश कुमार डीएम ईस्ट में बोट क्लब इंचार्ज हैं और यमुना या दिल्ली की आस पास की नहर में किसी के डूबने की खबर आती है तो उसे बचाने के लिए उनकी टीम पहुंचती है. वरिष्ठ अफसर ने पिटाई करने वाले SI को सस्पेंड कर दिया (SI suspended for beating vote club incharge) है।

नई दिल्ली: दिल्ली के सीमापुरी इलाके दिलशाद गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास एक शख्स का सिर्फ कसूर इतना था कि उसने कुछ देर के लिए अपनी कार दिलशाद गार्डन मेट्रो के पास सड़क पर खड़ी कर दी थी. इसी दौरान वहां पहुंचे एक सब इंस्पेक्टर ने उसे कार हटाने के लिए कहा, शख्स ने SI से कुछ देर में हटाने को कहा तो यह बात सुनकर वह भड़क गया और उसकी पिटाई कर दी (Boat club in charge beaten up). सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और घायल शख्स को अस्पताल ले गई. फिलहाल पुलिस शिकायत के आधार पर पूरे मामले की जांच कर रही है. मामला संज्ञान में आने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सब इंस्पेक्टर नरेंद्र को सस्पेंड कर दिया (SI suspended for beating vote club incharge) है.

बोट क्लब इंचार्ज हरीश कुमार ने बताया कि वह अपनी कार से दोस्त के साथ जा रहे थे. इसी दौरान कुछ खाने का लेने लिए उन्होंने दिलशाद गार्डन के पास कार रोकी. वह गाड़ी में बैठे हुए थे और उनका साथी खाना लेने के लिए गया था. इस दौरान वहां सब इंस्पेक्टर नरेंद्र पहुंचे और उन्होंने कार हटाने के लिए कहा.

बोट क्लब इंचार्ज की पिटाई

हरीश का आरोप है कि उन्होंने सब इंस्पेक्टर से कहा था कि उनका साथी कुछ खाने का सामान लाने गया है और उसके आते ही वह कार हटा लेंगे. सिर्फ इस बात से सब इंस्पेक्टर भड़क गए और उन्होंने मुझे गाड़ी से खींचकर गाली गलौज की और थप्पड़ भी जड़ दिये. हरीश का आरोप है कि सब इंस्पेक्टर नरेंद्र शराब के नशे में धुत थे.

ये भी पढ़ें:जेवर इलाके में यमुना में डूब गई किसानों की फसल, अधिकारियों ने क्षेत्र का किया दौरा

बता दें कि हरीश कुमार डीएम टेस्ट बोट क्लब के इंचार्ज है. उनकी टीम में कई गोताखोर हैं. जब यमुना या दिल्ली की आस पास की नहर में कोई डूबने की खबर आती है तो उसे बचाने के लिए हरीश की टीम मदद करने वहां पहुंचती है. यमुना का जलस्तर बढ़ते ही उनकी टीम यमुना के पास मुस्तैद हो जाती है. उनकी टीम द्वारा अब तक हजारों लोगों की जान बचाई जा चुकी है. फिलहाल यह मामला वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद आरोपी सब इंस्पेक्टर नरेंद्र को निलंबित कर दिया गया है और सीमापुरी थाना की पुलिस ने शिकायत दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated :Oct 3, 2022, 12:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details