दिल्ली

delhi

DU : ऑनलाइन ही मिलेंगे एडमिशन से जुड़े छात्रों के सवालों के जवाब

By

Published : Jul 24, 2021, 9:05 PM IST

दिल्ली विश्वविद्यालय में परास्नातक के पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया 26 जुलाई से शुरू हो रही है. छात्र 21 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए प्रक्रिया 2 अगस्त से शुरू होगी.

students questions related to admission
एडमिशन से जुड़े छात्रों के सवालों के जवाब

नई दिल्ली :दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में परास्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले की प्रक्रिया 26 जुलाई से शुरू हो रही है. वहीं स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए प्रक्रिया 2 अगस्त से शुरू हो रही है. कोरोना संक्रमण की वजह से इस साल भी दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. साथ ही दाखिले से जुड़ी जानकारी विश्वविद्यालय छात्रों को ऑनलाइन के माध्यम से बताया जाएगा.

बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले के दौरान हर साल दाखिले से जुड़ी जानकारी देने के लिए ओपन डेज आयोजित किए जाते थे, लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से ओपन डेज का प्रारूप बदल गया है. अब दाखिले की प्रक्रिया की तरह ही छात्रों को एडमिशन से जुड़ी जानकारी देने के लिए वेबीनार आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वीडियो अपलोड कर विश्वविद्यालय छात्रों को फॉर्म भरने सहित एडमिशन से जुड़ी तमाम जानकारी मुहैया करायी जाएगी.

ये भी पढ़ें :Delhi University में 26 जुलाई से शुरू हो सकती है दाखिले की प्रक्रिया, जानें अपडेट

गत वर्ष भी कोरोना संक्रमण की वजह से ओपन डेज फिजिकल आयोजित नहीं किया जा सका था. ओपन डेज ऑनलाइन ही आयोजित किया गया था. इसमें एडमिशन से जुड़े शिक्षक, विभाग के शिक्षक और कॉलेज के शिक्षकों की ओर से छात्रों को वेबीनार के जरिए एडमिशन से जुड़े उनके सवालों के जवाब दिए थे.

ये भी पढ़ें :DU: असाइनमेंट और पूर्व परीक्षा के आधार पर ये छात्र होंगे प्रमोट

बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में परास्नातक का पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया 26 जुलाई से शुरू हो रही है. छात्र 21 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया 2 अगस्त से शुरू होगी. इसमें छात्र 31 अगस्त तक एडमिशन के लिए आवेदन कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details