दिल्ली

delhi

एंटी नारकोटिक्स सेल ने 13 करोड़ की हेरोइन की जब्त, विदेशी नागरिक भी गिरफ्तार

By

Published : Oct 6, 2021, 12:47 PM IST

हेरोइन तस्करी मामले में द्वारका (Dwarka) जिले की एंटी नारकोटिक्स सेल ने तीन विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 13 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की गई है.

Anti Narcotics Cell
हेरोइन के साथ विदेशी नागरिक गिरफ्तार

नई दिल्ली :द्वारका के एंटी नारकोटिक्स सेल (Anti Narcotics Cell) ने हेरोइन तस्करी (Heroin Smuggling) के एक बड़े मामले का खुलासा किया है. इस मामले में एंटी नारकोटिक्स टीम ने तीन विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से करीब 13 करोड़ रुपये की फाइन क्वालिटी की हेरोइन बरामद की गई है.

द्वारका के डीसीपी शंकर चौधरी के अनुसार, एसीपी ऑपरेशन विजय सिंह यादव की देखरेख में नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज सुभाष चंद, एएसआई विनोद, करतार, हेड कांस्टेबल जितेंद्र, कांस्टेबल अर्जुन, मुकेश, प्रमोद और हेतराम की टीम ने इस मामले का खुलासा किया है. नारकोटिक्स टीम इस मामले में अभी आगे की छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details