दिल्ली

delhi

न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में नगर निगम के द्वारा की गई अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई

By

Published : May 10, 2022, 12:29 PM IST

Updated : May 10, 2022, 2:17 PM IST

अतिक्रमण की कार्रवाई
बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात ()

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम द्वारा न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई हैं.

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली नगर निगम द्वारा लगातार अतिक्रमण के खिलाफ करवाई की जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में भी अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान नगर निगम की टीम के साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई हैं.

मंगलवार को दक्षिणी दिल्ली नगर निगम का दस्ता न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के लिए पहुंचा. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई, जिसमें दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ ही अर्ध सैनिक बलों के जवानों की मौजूदगी देखने को मिली. निगन की कार्रवाई के दौरान एक बड़ा पैड़ भी जमीन से गिरा हुआ दिखाई दिया.

अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई

गौरतलब है कि अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे निगम के इस अभियान पर राजनीतिक पार्टियां आमने-सामने आ गई है. जहां एक तरफ कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा दोनों को ही जिम्मेदार मानती है, वहीं AAP इस कार्रवाई को गैरकानूनी और महज राजनीति बता रही है.

निगम की अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई को लेकर तुगलकाबाद से AAP विधायक सहीराम पहलवान ने भी बयान दिया है, विधायक ने इस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए इसे गैरकानूनी बताया है. AAP विधायक सहीराम पहलवान ने बताया कि न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में जो अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई है वह गैरकानूनी हैं, क्योंकि यह सड़क पीडब्ल्यूडी की है और पीडब्ल्यूडी को इसकी जानकारी नहीं दी गईं है, साथ ही उन्होंने कहा कि जो दीवार गिराई गई है वह गैरकानूनी तरीके से गिराई गई है और यहां पर पेड़ भी गिरा है.

बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात

विधायक ने कहा कि हमने इसको लेकर पीडब्ल्यूडी को भी पत्र लिखा है. कॉल करने को लेकर वन विभाग को भी हम शिकायत करेंगे, साथ ही उन्होंने कहा कि शाहीन बाग में जब अमानतुल्लाह खान ने कहा कि यहां अतिक्रमण नहीं है अगर कुछ है तो बताइए हम उसको हटवाएंगे, फिर किस बात का एफ आई आर हुआ है. अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई को लेकर बीजेपी पर हमला बोलते हुए सहीराम पहलवान ने कहा कि नगर निगम बीजेपी के दबाव में आकर करवाई कर रहा है, क्योंकि इनको पता है यह दोबारा नगर निगम में जीत कर नहीं आएंगे. उन्होंने दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के मेयर पर भी हमला बोला.


बता दें कि एसडीएमसी द्वारा न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में मंगलवार को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई. इस दौरान न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में घरों के बाहर लगाए गए दीवार और गमलों पर कार्रवाई की गईं, जिसमें एक पेड़ भी गिरा है, जिसे अब आम आदमी पार्टी राजनीतिक मुद्दा बना रही है.

Last Updated :May 10, 2022, 2:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details