दिल्ली

delhi

अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, 30 कार्टून शराब बरामद

By

Published : Feb 25, 2022, 4:39 PM IST

ऑपरेशन सजग के तहत मॉडल टाउन थाना पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर के पास से पुलिस ने 30 कार्टून में 15 सौ क्वार्टर अवैध शराब और एक ऑटो बरामद की गई है. पूछताछ में पता चला कि आरोपी आदतन अपराधी है और पहले भी अपराधिक वारदातों में शामिल रह चुके हैं.

delhi crime news
दिल्ली अपराध समाचार

नई दिल्ली :राजधानी दिल्ली के मॉडल टाउन थाना पुलिस ने ऑपरेशन सर्जक के तहत एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर के पास से 30 कार्टून अवैध शराब और एक ऑटो बरामद की गई है. आरोपी की पहचान महेश के रूप में हुई है. वह नरेला का रहने वाला है.

पुलिस ने मीडिया को जानकारी साझा करते हुए बताया कि पुलिस टीम प्रिंसेस रोड खत्ते के पास मॉडल टाउन में पेट्रोलिंग कर रही थी. दोपहर करीब तीन बजे पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक ऑटो में अवैध शराब ले जाई जा रही है. पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए जाल बिछाया. इसी बीच एमडी सिटी हॉस्पिटल की तरफ से एक ऑटो को आते हुए देखा. पुलिस को देख कर आरोपी भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन पुलिस ने उसका पीछा किया और उसे पकड़ लिया. फिलहाल पुलिस उसके खिलाफ जांच कर रही है.

दिल्ली पुलिस ने तस्कर को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details