दिल्ली

delhi

शाहदरा पुलिस ने गिरफ्तार किया वाहन चोर, चार बाइक बरामद

By

Published : Apr 22, 2022, 2:16 PM IST

दिल्ली में लगातार बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने अपनी सतर्कता बढ़ा दी है. इसी कड़ी में दिल्ली की शाहदरा जिला पुलिस ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है.

शाहदरा पुलिस ने गिरफ्तार किया वाहन चोर, चार बाइक बरामद
शाहदरा पुलिस ने गिरफ्तार किया वाहन चोर, चार बाइक बरामद

नई दिल्ली: शाहदरा जिला की जगतपुर थाना पुलिस ने एक शातिर ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से अलग-अलग थाना क्षेत्र से चुराई गई चार बाइक बरामद की गई है. डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने गुरुवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान 20 वर्षीय खुरेजी खास निवासी सोहेल के तौर पर हुई है. जगतपुरी थाना में तैनात एएसआई सुभाष, हेड कॉन्स्टेबल मनोज भाटी, कॉन्स्टेबल विजय और कॉन्स्टेबल अमित की टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर जगतपुरी इलाके से सोहेल को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया. सोहेल की निशानदेही पर अलग-अलग इलाके से चुराई गई चार बाइक बरामद की गई है.

पूछताछ में सोहेल ने बताया कि उसके पिता मजदूर हैं जबकि उसकी मां हाउसवाइफ. घर की माली हालत ठीक नहीं होने की वजह से वह अपराधिक गतिविधियों में शामिल हो गया और इलाके में चोरी, लूट, स्नैचिंग और वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देने लगा. उसके खिलाफ पहले से जगतपुरी थाना में लूटपाट का मामला दर्ज किया गया.

शाहदरा पुलिस ने गिरफ्तार किया वाहन चोर, चार बाइक बरामद

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details