दिल्ली

delhi

रोहिणी कोर्ट में बढ़ाई जाएगी सुरक्षा, नोएडा के सूरजपुर कोर्ट में भी कड़े इंतजाम

By

Published : Sep 24, 2021, 8:49 PM IST

Updated : Sep 24, 2021, 11:00 PM IST

दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में हुई फायरिंग के बाद दिल्ली पुलिस कोर्ट की सुरक्षा बढ़ाने जा रही है. रोहिणी कोर्ट बार एसोसिएशन और दिल्ली पुलिस के बीच हुई बैठक में दिल्ली पुलिस ने वकीलों को सुरक्षा का भरोसा दिया है.

security-will-be-increased-in-rohini-court-delhi
रोहिणी कोर्ट में बढ़ाई जाएगी सुरक्षा

नई दिल्ली: रोहिणी हाईकोर्ट में फायरिंग के बाद हड़कंप मचा हुआ है. इस घटना से सबक लेते हुए दिल्ली पुलिस ने रोहिणी कोर्ट में सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने का फैसला लिया है. रोहिणी कोर्ट बार एसोसिएशन और दिल्ली पुलिस के बीच हुई बैठक में दिल्ली पुलिस ने वकीलों को सुरक्षा का भरोसा दिया.

अब रोहिणी कोर्ट आने वाले सभी लोगों के पहचान पत्र की चेकिंग की जाएगी. कोर्ट परिसर में सुरक्षा इंतजाम बढाए जाएंगे. बता दें कि आज रोहिणी कोर्ट रूम में फायरिंग हुई जिसमें गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की मौके पर मौत हो गई है.


दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने स्वीकारा, रोहिणी कोर्ट में हुई सुरक्षा में चूक


रोहिणी कोर्ट के कोर्ट नंबर 207 में फायरिंग हुई. ये कोर्ट एडिशनल सेशंस जज गगनदीप सिंह का है. वकील की वर्दी में आये दो लोगों ने गैंगस्टर जितेंद्र गोगी पर गोली चलाई. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की फायरिंग में दोनों हमलवार भी मारे गए.

Last Updated : Sep 24, 2021, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details