दिल्ली

delhi

दीपावली पर सुरक्षा को लेकर मार्केट में बने मचान, उस पर हथियारबंद जवान

By

Published : Oct 29, 2021, 3:10 PM IST

सुरक्षा के मजबूत बंदोबस्त
सुरक्षा के मजबूत बंदोबस्त

दीपावली के दिन बेहद नजदीक हैं. इस वक्त लोगों की भीड़ बाजारों में खूब देखने को मिल रही है. ऐसे में लोगों की सुरक्षा भी एक बड़ी जिम्मेदारी है. लिहाजा दिल्ली के तिलक नगर मार्केट में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

नई दिल्ली:दीपावली में अब एक सप्ताह से भी कम का समय रह गया है. मार्केट में ग्राहकों की भीड़ बढ़ रही है. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था और किसी भी आतंकवादी गतिविधि के मंसूबे को विफल करने के लिए पुलिस भी मार्केट में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम में लगी हुई है. बाहरी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में मचान बनाकर हथियार बंद पुलिसकर्मियों की तैनाती की जा रही है. जहां मचान नहीं बन सकता है वहां पर मोर्चा बनाकर पुलिसकर्मियों की तैनाती की जा रही है.

वेस्ट दिल्ली की सबसे प्रसिद्ध तिलक नगर मार्केट और रानी बाग मार्केट में पुलिस ने सुरक्षा को लेकर मार्केट में मचान बनाया है. हथियारबंद जवानों की तैनाती की गई है. मचान पर तैनाती से पुलिसकर्मी उस पर तैनात होकर नीचे भीड़भाड़ पर नजर रख सकते हैं. बाहरी दिल्ली के डीसीपी परविंदर सिंह ने बताया कि फेस्टिवल सीजन को लेकर लगातार पुलिस सतर्क है.

सुरक्षा के मजबूत बंदोबस्त

इसे भी पढ़ें: दीपावली के मौके पर SDMC का लोगों को तोहफा, करों कि बढ़ी हुई दरों को लिया गया वापस

इसमें खास करके मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन की मदद ली जा रही है. आई एंड ईयर स्कीम के तहत समय-समय पर दुकानदारों, रेहड़ी-पटरी वालों को भी गाइड किया जा रहा है. MWA के अधिकारियों के साथ मीटिंग करके और समय-समय पर उन्हें ट्रेनिंग देकर मार्केट की सुरक्षा व्यवस्था को कारगर रखने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details