दिल्ली

delhi

सागर धनखड़ हत्याकांड के आरोपी गौरव को बहन की शादी के लिए मिली पैरोल

By

Published : Dec 10, 2021, 9:12 PM IST

दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में सागर नाम के पहलवान की हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में पहलवान सुशील कुमार काे मुख्य आराेपी बनाया गया. इसी मामले में सुशील के गांव का गाैरव लाैरा भी आराेपी है. गाैरव काे बहन की शादी में शामिल हाेने के लिए पैराेल मिली है.

रोहिणी कोर्ट
रोहिणी कोर्ट

नई दिल्ली: दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने रेसलर सागर धनखड़ की हत्या मामले के आरोपी (Sagar Dhankhar Murder accused Gaurav Laura) गौरव लौरा को अपनी बहन की शादी में (Sagar Dhankhar murder accused Gaurav's sister's wedding) हिस्सा लेने के लिए कस्टडी पैरोल पर (Gaurav gets parole) रिहा करने की अनुमति दे दी है. एडिशनल सेशंस जज शिवाजी आनंद ने ये आदेश दिया है.

गौरव के वकील सुमित शौकीन ने कहा कि उसकी सगी बहन की शादी 11 दिसंबर को होने वाली है. यह शादी दिल्ली के नजफगढ़ से हाेगी. आरोपी का अपनी सगी बहन की शादी में शामिल होना जरूरी है. दिल्ली पुलिस की ओर से वकील जेएस मलिक ने कहा कि जेल मैन्यूअल के मुताबिक कस्टडी पेरोल केवल दिन में ही दी जा सकती है. उसके बाद कोर्ट ने आरोपी गौरव काे 11 दिसंबर की सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक कस्टडी पेरोल पर रिहा करने का आदेश दिया.

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली हाई कोर्ट ने दिए पहलवान सागर हत्याकांड के चश्मदीदों को सुरक्षा देने के आदेश

बता दें कि 18 नवंबर को कोर्ट ने आरोपी गौरव को 12वीं की परीक्षा देने के लिए कस्टडी पैरोल देने का आदेश दिया था. गौरव ओपन स्कूलिंग के जरिये 12वीं में पढ़ता है. उसकी परीक्षा 10 दिसंबर को खत्म हो रही है. लौरा पढ़ाई के साथ ही छत्रसाल स्टेडियम में कुश्ती का अभ्यास करता था. वह पहलवान सुशील के गांव (Gaurav of Sushil village) का ही रहने वाला है.

इसे भी पढ़ेंःदिल्ली हिंसा मामले में शरजील इमाम की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित

गौरव लौरा की गिरफ्तारी पुलिस ने 26 जून को की थी. लौरा और सुशील कुमार समेत अन्य आरोपियों ने इसी साल चार और पांच मई की दरम्यानी रात में सागर की कथित तौर पर छत्रसाल स्टेडियम (Sagar Dhankhar was beaten up at Chhatrasal Stadium ) में इतनी पिटाई की कि अगले दिन अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details