दिल्ली

delhi

हत्या का दोषी जेल से निकल बना लुटेरा, चोरी के दोपहिए पर करता था वारदात

By

Published : Apr 26, 2022, 10:56 PM IST

वाहन चोरी की वारदातों को रोकने के लिए वाहन चोरी निरोधक दस्ते के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप गोदारा की देखरेख में SI रवि शंकर की टीम छानबीन कर रही थी. उन्हें पता चला कि देशबंधु गुप्ता रोड और करोल बाग इलाके में कुछ बदमाश चोरी के दोपहियों पर झपटमारी की वारदातों को अंजाम देते हैं. इस जानकारी पर पुलिस टीम ने रोहतक रोड, रानी झांसी रोड और डीबीजी रोड के पास ट्रैप लगाया. सादी वर्दी में यहां पुलिसकर्मी आने-जाने वाले वाहनों पर नजर रख रहे थे.

robber-using-stolen-vechiles-arrested
robber-using-stolen-vechiles-arrested

नई दिल्ली :हत्या के मामले में 10 साल की सजा काटकर लौटा बदमाश बाहर निकलते ही झपटमारी एवं लूटपाट करने लगा. इसके लिए वह चोरी के दोपहिया वाहनों का इस्तेमाल करता था. आरोपी को मध्य जिला पुलिस के वाहन चोरी निरोधक दस्ते की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से चोरी के छह दोपहिए और झपटे गए तीन मोबाइल बरामद हुए हैं. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी से 9 वारदातों को सुलझाने का दावा किया है.


डीसीपी श्वेता चौहान के अनुसार, वाहन चोरी की वारदातों को रोकने के लिए वाहन चोरी निरोधक दस्ते के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप गोदारा की देखरेख में SI रवि शंकर की टीम छानबीन कर रही थी. उन्हें पता चला कि देशबंधु गुप्ता रोड और करोल बाग इलाके में कुछ बदमाश चोरी के दोपहियों पर झपटमारी की वारदातों को अंजाम देते हैं. इस जानकारी पर पुलिस टीम ने रोहतक रोड, रानी झांसी रोड और डीबीजी रोड के पास ट्रैप लगाया. सादी वर्दी में यहां पुलिसकर्मी आने-जाने वाले वाहनों पर नजर रख रहे थे.


रात के समय उन्होंने एक होंडा एक्टिवा स्कूटी को रानी झांसी रोड गोल चक्कर के पास देखा. इसे रोककर व्ही स्कैन एप से जांचा गया तो पता चला कि वह रोहिणी से बीते 19 अप्रैल को चोरी हुई थी. खुद को फंसता देख दोनों बदमाश वहां से भाग निकले. पुलिस टीम ने उनका पीछा किया और स्कूटी चला रहे युवक को पकड़ लिया. वहीं उसके पीछे बैठा शख्स भागने में कामयाब रहा. आरोपी की पहचान नबी करीम निवासी विनोद के रूप में की गई. उसके पास से झपटे गए तीन मोबाइल भी बरामद किए गए. उसकी निशानदेही पर पांच अन्य चोरी के दोपहिया भी बरामद किए गए हैं.


उसने पुलिस को बताया कि नबी करीम के रहने वाले गोलू के साथ मिलकर वह झपटमारी और लूट की वारदातों को अंजाम देता है. इसके लिए वह चोरी के दुपहिया लेते थे ताकि पुलिस उन्हें न पकड़ सके. वह एक दिन छोड़कर वारदात के लिए निकलते थे. अब तक उन्होंने 50 से ज्यादा झपटमारी और लूट की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से 9 वारदातों को सुलझाने का दावा किया है.

गिरफ्तार किया गया विनोद पांचवीं कक्षा तक पढ़ा है. वह बेरोजगार है और उसके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. इसके चलते वह आपराधिक वारदातों को अंजाम देने लगा. हत्या के मामले में वह बीते 10 साल से जेल में था. बीते 26 जनवरी को ही वह जेल से छूट कर आया था. जेल से निकलने के बाद वह दोबारा आपराधिक वारदातों में लिप्त हो गया था. इसके अलावा उसके खिलाफ झपटमारी, चोरी, आर्म्स एक्ट आदि के मामले दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details