दिल्ली

delhi

बुराड़ी इलाके में झील के किनारे बनी सड़क बदहाल, लोगों को सता रहा है हादसे का डर

By

Published : Jun 7, 2022, 10:11 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि बदहाल पड़े तालाबों और झीलों की हालत में सुधार किया जाए और उनका सौंदर्यीकरण किया जाए. ताकि उनका वाटर लेवल बना रहे, लेकिन दिल्ली में मौजूदा समय में लोगों को जल संकट का सामना करना पड़ रहा है.

road built on banks of lake in Burari area is in bad shape people are harassed by fear of accident
road built on banks of lake in Burari area is in bad shape people are harassed by fear of accident

नई दिल्ली : दिल्ली में लगातार गिरते जल स्तर को बढ़ाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि बदहाल पड़े तालाबों और झीलों की हालत में सुधार किया जाए और उनका सौंदर्यीकरण किया जाए, लेकिन दिल्ली में मौजूदा समय में लोगों को जल संकट का सामना करना पड़ रहा है. इलाके के लोग अपने प्रतिनिधियों से सुधार की मांग कर रहे हैं.


बुराड़ी विधानसभा के शक्ति एंक्लेव में रहने वाले लोगों ने बताया कि बुराड़ी विधानसभा में 8 से 10 तालाब हैं. जिनमें कुछ की हालत में सुधार किया गया है तो कुछ के हालात अभी भी बदतर हैं.

बुराड़ी इलाके में झील के किनारे बनी सड़क बदहाल, लोगों को सता रहा है हादसे का डर

करीब 10 साल पहले शक्ति एंक्लेव के इस तालाब की चारदीवारी कराई गई थी, लेकिन धीरे-धीरे कॉलोनी की बसावट होने लगी और यहां पर बहुमंजिला इमारतें बनने लगीं. झील के किनारे बनी दीवार पूरी तरह से गिर चुकी है. सड़क भी टूटने लगी है. लोगों को डर है कि यहां पर कोई हादसा हो सकता है.

बुराड़ी इलाके में झील के किनारे बनी सड़क बदहाल, लोगों को सता रहा है हादसे का डर


इलाके के लोगों ने बताया कि विधायक से कई बार पत्राचार किया जा चुका है. विधायक कई बार इलाके का दौरा कर चुके हैं. बुराड़ी इलाके में भी दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन आए, लेकिन इन बदहाल तालाबों व झीलों पर सरकार का ध्यान नहीं गया.

बुराड़ी इलाके में झील के किनारे बनी सड़क बदहाल, लोगों को सता रहा है हादसे का डर

कुछ तालाबों का जीर्णोद्धार बुराड़ी इलाके में कराया गया है, लेकिन उसके बावजूद भी इलाके के लोग अपने इलाके में होने वाले खतरे को टालने के लिए सरकार से मांग कर रहे हैं. लोगों ने बताया कि यहां पर बीते साल झील में बारिश का पानी लबालब भर गया था. सड़क भी टूटने लगी थी, लेकिन विधायक का कोई ध्यान नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details