दिल्ली

delhi

पढ़ें शाम पांच बजे तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Sep 10, 2022, 5:10 PM IST

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल. कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें शाम पांच बजे तक की 10 बड़ी खबरें, बस एक क्लिक में..

10 बड़ी खबरें
10 बड़ी खबरें

  • दिल्ली में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान नहर में डूबने से तीन की मौत, दो लापता

दिल्ली के बवाना इलाके में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हादसा हआ है। accident during ganesh immersion. यहां विसर्जन करने आए पांच युवक बवाना नहर में डूब गए हैं. इनमें तीन के शव बरामद हो गए हैं।

  • कांग्रेस की तुलना में 4 गुना अधिक लोग मेरे समर्थन में : गुलाम नबी आजाद

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा, "मैं जम्मू में 30-35 विधानसभा क्षेत्रों के प्रतिनिधिमंडलों के लगभग 400 लोगों से मिला. उन्होंने अपना समर्थन दिया है. मैं जो भी पार्टी बनाऊंगा उसका हिस्सा बनूंगा. मैं सुरक्षित रूप से कह सकता हूं कि कांग्रेस में मेरी बैठकों की तुलना में 4 गुना अधिक लोग मेरे समर्थन में आए हैं.

  • CDS जनरल रावत के नाम से नामित किबिथू की एक सड़क और सैन्य शिविर

किबिथू सैन्य शिविर और वालोंग से किबिथू जाने वाली 22 किलोमीटर लंबी सड़क का नाम जनरत रावत के नाम पर रखा गया है. इस नामकरण समारोह में अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) बी डी मिश्रा, मुख्यमंत्री पेमा खांडू, पूर्वी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राणा प्रताप कलीता और जनरल रावत की बेटियां कृतिका और तारिणी शामिल हुईं.

  • केजरीवाल की केंद्र और राज्य सरकारों से अपील, सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का करें

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने केंद्र सरकार और देश की सभी राज्य सरकारों से कहा है कि कच्चे पदों पर कार्य कर रहे कर्मचारियों को पक्का किया जाए.

  • सत्यपाल मलिक बोले, दिल्ली आने के बाद मोदी हमारे नहीं रहे, अडानी के हो गये

मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी (Satyapal malik on PM Narender modi) पर जमकर निशाना साधा. सत्यपाल मलिक ने सीधे हमला करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली आने के बाद हमारे नहीं रहे, वो अब अडानी के हो गये. केवल 5 साल में अडानी दुनिया का तीसरा रईस हो गया. ये सब अडानी की मोदी से दोस्ती के चलते हुआ.

  • हरिद्वार में जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत, मचा हड़कंप

हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के फूलगढ़ शिवगढ़ ग्राम में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. प्रशासन ने चार लोगों के मौत की पुष्टि की है. मामले की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया है.

  • विधायक बसंत सोरेन की सदस्यता पर संकट! चुनाव आयोग ने राजभवन को भेजा मंतव्य

विधायक बसंत सोरेन के मामले में चुनाव आयोग की रिपोर्ट राजभवन को भेजा गया (report sent to Raj Bhavan on Basant Soren case) है. इसको लेकर अभी राजभवन पुष्टि नहीं कर पा रहा है. सीलबंद लिफाफे में चुनाव आयोग की रिपोर्ट में क्या है, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.

  • भारत जोड़ो यात्रा चौथा दिन: कन्याकुमारी के मुलगुमूदु से शुरू हुई यात्रा, आज केरल पहुंचने की संभावना

शुक्रवार को करीब 17 किलोमीटर की पदयात्रा करने के बाद शनिवार को भारत जोड़ो यात्रा के चौथे दिन राहुल गांधी की पदयात्रा कन्याकुमारी जिले से शुरू हो चुकी है. कांग्रेस नेताओं ने शनिवार को पार्टी की 'भारत जोड़ो यात्रा' के चौथे दिन कन्याकुमारी के मुलगुमूदु से फिर से शुरू किया.

  • शहनाज गिल ने गाया 'इश्क तेरा ले डूबा', सिडनाज फैंस की नम हो जाएंगी आंखें

शहनाज़ गिल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लेटेस्ट रील शेयर किया है, जिसमें वह 2018 में आई सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​​​और रकुल प्रीत सिंह स्टारर 'अय्यारी' से 'इश्क तेरा ले डूबा' गाती हुई दिखाई दे रही हैं. बिग बॉस 13 स्टार अक्सर अपने प्रशंसकों के साथ अपना पोस्ट शेयर करती हैं.

  • ICC T20 WORLD CUP 2022 : एक क्लिक में कई खास जानकारियां

ICC T20 WORLD CUP 2022 की शुरुआत 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होने जा रही है. यहां पर आप क्लिक करके सारे मैचों का टाइम टेबल व टीमों की स्थिति जान सकते हैं...

ABOUT THE AUTHOR

...view details