दिल्ली

delhi

31 जनवरी को देशभर में किसान मनाएंगे 'विरोध दिवस' : राकेश टिकैत

By

Published : Jan 30, 2022, 7:15 PM IST

Updated : Jan 30, 2022, 7:21 PM IST

किसान नेता राकेश टिकैत ने बताया कि किसान 31 जनवरी यानी सोमवार को देशभर में विरोध दिवस मनाएंगे. टिकैत ने कहा कि केंद्र सरकार को किसानों की मांगें पूरी करनी चाहिए, जोकि सरकार ने दिल्ली में किसानों के साथ की थीं.

राकेश टिकैत
राकेश टिकैत

नई दिल्ली:देशभर में किसान 31 जनवरी को 'विरोध दिवस' मनाएंगे. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने इसकी घोषणा की है. राकेश टिकैत ने कहा कि केंद्र सरकार फसलों पर एमएसपी पर गारंटी पर किए गए अपने वादे को पूरा करे, जिसका वादा किसानों के साथ दिल्ली में किया गया था.

किसान नेता राकेश टिकैत ने बताया कि किसान 31 जनवरी यानी सोमवार को देशभर में 'विरोध दिवस' मनाएंगे. टिकैत ने कहा कि केंद्र सरकार को किसानों की मांगें पूरी करनी चाहिए, जोकि उसने दिल्ली में किसानों के साथ की थीं.

ट्वीट.

दिल्ली में किसानों के साथ केंद्र सरकार ने एमएसपी पर गारंटी का कानून बनाने का वादा किया था, उसे पूरा करना चाहिए. साथ ही दिल्ली में आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज मामलों को भी वापस लेना चाहिए.

Last Updated : Jan 30, 2022, 7:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details