दिल्ली

delhi

सांसद महेश शर्मा को सोशल मीडिया पर गालियां देने वाला राहुल त्यागी गिरफ्तार

By

Published : Aug 22, 2022, 10:41 PM IST

गौतमबुद्ध नगर के सांसद महेश शर्मा को सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति ने अपशब्द कहे, जिसका वीडियो वायरल हुआ. आरोपी को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

नई दिल्ली/गाजियाबाद:बीजेपी सांसद महेश शर्मा को सोशल मीडिया पर गाली देने वाले आरोपी को पकड़ लिया गया है. आरोपी को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लोनी में यह वीडियो वायरल हुआ था. आरोपी का नाम राहुल त्यागी है. श्रीकांत त्यागी मामले में आरोपी राहुल त्यागी ने सोशल मीडिया पर सांसद महेश शर्मा को गंदी-गंदी गालियां दी थीं.

राहुल त्यागी ने फेसबुक लाइव किया था, जिसमें श्रीकांत त्यागी के मामले पर गौतमबुद्ध नगर के सांसद महेश शर्मा पर आपत्तिजनक टिप्पणी की और उनके लिए काफी अपशब्द कहे. आरोपी राहुल त्यागी ने अपनी पहचान भी खुद बताई. वह लोनी का रहने वाला है. उसके फेसबुक प्रोफाइल पर भी गाजियाबाद निवासी लिखा है.

राहुल त्यागी गिरफ्तार

हालांकि, पूरा एड्रेस फेसबुक पर नहीं था लेकिन पुलिस ने जल्द कार्रवाई करते हुए राहुल तक अपनी पहुंच बनाई और उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी इस वीडियो में प्रधानमंत्री और यूपी के सीएम के बारे में भी अपशब्द कह रहा था.

बता दें, बीते दिनों गौतमबुद्ध नगर से श्रीकांत त्यागी का वीडियो वायरल हुआ था. इसमें वह सोसाइटी की महिला को अपशब्द कह रहा था. इसके बाद मामला काफी बढ़ गया था. त्यागी की गिरफ्तारी हो चुकी है. श्रीकांत त्यागी पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई भी हुई है. इसके बाद त्यागी समाज ने गौतमबुद्ध नगर में रविवार को पंचायत की थी. त्यागी समाज श्रीकांत त्यागी के पक्ष में पंचायत कर रहा था. इसी पंचायत के ठीक अगले दिन सोमवार को राहुल त्यागी ने सांसद महेश शर्मा पर अभद्र शब्द कहे, जो वायरल हो गए.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details