दिल्ली

delhi

डीटीयू: प्रो. योगेश सिंह को मिला विस्तार, अगले 5 साल तक बने रहेंगे कुलपति

By

Published : Apr 2, 2021, 12:21 PM IST

दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर योगेश सिंह का कार्यकाल अगले 5 साल तक बढ़ा दिया गया है, जिसके लिए दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने बतौर कुलपति उनके कार्यकाल को मंजूरी दी.

delhi government education  manish sisodia  professor yogesh singh delhi  vice chancellor in dtu delhi  delhi technical university  दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय  कुलपति प्रोफ़ेसर योगेश सिंह  दिल्ली
दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय

नई दिल्ली :दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर योगेश सिंह का कार्यकाल अगले 5 साल तक बढ़ा दिया गया है. उनका कार्यकाल 14 जुलाई को खत्म हो रहा था. दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने बतौर कुलपति उनके कार्यकाल को मंजूरी दी.

ये भी पढ़ें :फ्लैट में मिला सिपाही की पत्नी का शव, बाथरूम में सीरियस हालत में मिले बच्चे

बता दें कि प्रोफेसर योगेश सिंह डीटीयू में बतौर कुलपति कार्यरत हैं. वहीं इससे पहले वर्ष 2014 से 17 तक नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली के निदेशक पद पर रह चुके हैं.

इससे पहले वो 2011-14 तक महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय बड़ौदा के भी कुलपति रह चुके हैं. इसके अलावा गुजरात के गांधीनगर में स्थित सूचना और पुस्तकालय नेटवर्क केंद्र के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें :दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव का बिगुल बजा, मैदान में उतरे कई दिग्गज

वहीं प्रोफेसर सिंह गुजरात स्टेट पेट्रोनेट लिमिटेड और गुजरात स्टेट पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के निदेशक का पद भी संभाल चुके हैं. साथ ही प्रोफ़ेसर योगेश सिंह अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद भोपाल की केंद्रीय क्षेत्रीय समिति के चेयरमैन और वर्ष 2001 से 2006 तक गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय की यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के डीन, 2006 से 2011 तक परीक्षा नियंत्रक और छात्र कल्याण निदेशक का पदभार भी संभाल चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details