दिल्ली

delhi

नूंह: प्रणब मुखर्जी फाउंडेशन ने किया वॉटर एटीएम का उद्घाटन

By

Published : Nov 13, 2020, 1:00 PM IST

प्रणब मुखर्जी फाउंडेशन की तरफ से संगेल गांव को वाटर एटीएम की भेंट दी गई है. इसका औपचारिक कार्यक्रम संगेल गांव में रखा गया. जिसकी अध्यक्षता फाउंडेशन के सलाहकार सुनील जागलान ने किया.

Pranab Mukherjee Foundation
प्रणब मुखर्जी फाउंडेशन

नई दिल्ली/नूंह: पीने के पानी की किल्लत को झेल रहे संगेल गांव को प्रणब मुखर्जी फाउंडेशन की तरफ से वाटर एटीएम की भेंट दी गई. इसका औपचारिक कार्यक्रम संगेल गांव में रखा गया. जिसकी अध्यक्षता प्रणब मुखर्जी फाउंडेशन के सलाहकार सुनील जागलान ने किया और उन्होंने स्वयं इसका उद्घाटन करने का मौका गांव की बुजुर्ग महिला दयावती को दिया. दयावती ने कहा कि 70 साल की उम्र गुजर जाने पर स्वच्छ जल मिलेगा.

प्रणब मुखर्जी फाउंडेशन के सलाहकार सुनील जागलान ने बताया कि संगेल वासियों द्वारा पीने की पानी की समस्या के बारे में अवगत कराने के बाद हमारी फाउंडेशन ने इस गांव के लोगों को दिवाली से ठीक पहले यह तोहफा दिया है. सर्वजल से मिलकर गांव की इस समस्या को समाप्त करने का प्रयत्न हमने किया है.

ये भी पढ़ें:गंभीर का केजरीवाल पर हमला, दिल्ली नहीं संभल रही तो बीजेपी के हवाले कर दें

उन्होंने कहा कि शिक्षा कृषि के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है. वही इस कार्यकर्म में मौजूद गांव के सरपंच राजेंद्र सिंह का कहना हैं कि बार-बार सरकार को गुहार लगाने के बाद हमें स्वच्छ जल नहीं मिल रहा था. लेकिन हमारा काम प्रणब मुखर्जी फाउंडेशन ने हमारी इस वर्षों की समस्या से हमें निजात दिलाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details